विविध

अवैध हथियारों की गतिविधियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर की लगातार कार्यवाही जारी….।

बड़ी वरदात के पूर्व अवैध फायर आर्म्स के साथ 02 आदतन शातिर आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराएं।

इन्दौर । क्राइम ब्रांच टीम को को रात्री में मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बुरहानपुर तरफ से बडी मात्रा में अवैध हथियारों ( देशी पिस्टल/कट्टे व कारतूस ) लेकर इन्दौर शहर में अपना वर्चस्व बढाने एंव दहशत फैलाने के उद्देश्य से बडी मात्रा में अवैध हथियार लेकर आये है जो किसी भी समय इन्दौर शहर में कोई बडी घटना को अंजाम दे सकते है । सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुये स्थान व व्यक्तियो पर कार्यवाही करते हुए 02 आरोपीगण क्रमश : (1).जितेन्द्र हाडे पिता महेश हाडे नि. देव नगर थाना एमआईजी इन्दौर तथा (2).प्रकाश सिहं ठाकुर पिता देवीसिहं नि. देवनगर इन्दौर हाल पता- किराये का मकान गांधी नगर इन्दौर को पकडा, जिनके कब्जे से प्रथक प्रथक कुल -07 अवैध फायर आर्म्स , 02 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयूक्त स्पलेन्डर मो.सा. व उपयोग किये 02 मोबाईल जप्त किये गये।

आरोपी जितेन्द्र हाडे थाना एम.आई.जी. थाना क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश है जिसके विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानो पर एक दर्जन से अधिक पूर्व के आपराधिक अपराध पंजीबद्व है जो वर्ष 2009 में हत्या के प्रकरण मे सेशन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी उक्त प्रकरण में आरोपी माननीय हाई कोर्ट से जमानत पर है तथा दूसरा आरोपी प्रकाश ठाकुर भी उक्त हत्या के प्रकरण में आरोपी जितेन्द्र का केस पार्टनर रहा है तथा वह बचपन का साथी है ।

आरोपीगणो से उक्त अवैध हथियार के बारे मे पुछने पर आरोपियो ने बुरहानपुर में किसी सिकलीघर से उक्त हथियार खरीदना बताया है जिसके सम्बध में क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त आरोपियो का पुलिस रिमांड लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!