बड़वाह; महाशिवरात्रि पर सजे शिवालय, दर्शन-पूजन को उमड़े श्रद्धालु
शिवलिंग का हुआ आकर्षक श्रृंगार,धूमधाम से मन्दिरों में हुई महाआरती,जगह-जगह हो रहा प्रसादी का वितरण

बड़वाह से…विशाल कुमरावत
बड़वाह….महाशिवरात्रि के अवसर पर शाम को नगर के शिव मन्दिरों में भक्तो की भारी भीड़ रही।इस अवसर पर मन्दिरों में विशेष सजावट की गई।साथ ही भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार भी किया गया।शाम करीब 7 बजे विभिन्न मन्दिरों में महाआरती की गई।इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण आरती में सम्मिलित हुए।मन्दिरों में भक्तो ने प्रसादी वितरण भी किया।
प्राचीन नागेश्वर मन्दिर में भोलेनाथ का अर्धनारीश्वर रूप में विशेष श्रृंगार किया गया था।इस अवसर पर महाआरती भी हुई।जिसमे युवाओं ने महाकाल की तर्ज पर वाद्य यंत्र भी बजाए।इस अवसर पर मन्दिर परिसर में भी भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई।इसके बाद भक्तो के दर्शन क सिलसिला शुरुहुआ।

इसके साथ ही मंदिरों विशेष सजावट भी की गई थी।भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया।इसी तरह भीमेश्वर महादेव मन्दिर में भी भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार हुआ।यहाँ महिलाओ ने भजन गए।आन्देश्वर मन्दिर में भी दर्शन के लिए भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी।यहाँ दर्शन के बाद भक्तो ने प्रसादी ग्रहण की।कंवर कालोनी में भी शिवरात्री के अवसर पर मन्दिर को विद्युतलड़ियों से सुसज्जित किया गया था।यहाँ महाआरती के दौरान आतिशबाजी भी की गई।यहाँ भी प्रसाद के रूप में मिठाई का वितरण किया गया।
