धर्म-ज्योतिष

महेश नवमी प्रभातफेरी महोत्सव नंदी पर संवार होकर भक्तों को दर्शन देगें भगवान महेश

प्रभातफेरी में समाज बंधु पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता तथा महिला सशक्तिकरण की तख्तियां थामे प्रभातफेरी के मार्ग में होंगे शामिल

महिला मंडल द्वारा पूजन व आरती के पश्चात की जाएगी प्रभातफेरी की शुरूआत, बच्चे महापुरूष व भगवान की वेशभूषा में होंगे शामिल, यात्रा में बनेंगे आकर्षण का केंद्र

भगवान महेश की झांकी के साथ ही शेर पर विराजित माता रानी की झांकी करेंगे आमजनों का ध्यानाकर्षण, हरिकिशन साबू देंगे भजनों की प्रस्तुति

भगवान महेश की इस प्रभातफेरी में समाज बंधु पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता तथा महिला सशक्तिकरण की तख्तियां थामे प्रभातफेरी के मार्ग में होंगे शामिल

इन्दौर । श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला, श्री माहेश्वरी युवा संगठन एवं श्री माहेश्वरी साढ़े सात सौ पंचायती ट्रस्ट की संयुक्त मेजबानी में महेश नवमी महोत्सव के अंतर्गत शनिवार 15 जून को प्रात: 7 बजे गौराकुण्ड स्थित जानकीनाथ मंदिर से भगवान महेश की भव्य प्रभातफेरी लाव-लश्कर के साथ निकाली जाएगी। प्रभातफेरी के दौरान माहेश्वरी समाज बंधु अपने हाथों में तख्तियां लेकर शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए चलेंगे। महेश नवमी पर आयोजित होने वाली इस विशाल व भव्य प्रभातफेरी के लिए तीन संयोजकों की नियुक्ति की गई है साथ ही अलग-अलग क्षेत्रीय संगठनों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया महेश नवमी महोत्सव के तहत निकलने वाली भगवान महेश की प्रभातफेरी श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला अध्यक्ष रामस्वरूप धूत एवं सचिव मुकेश असावा के निर्देशन में निकाली जाएगी। इस वर्ष प्रभातफेरी की कमान राजकुमार साबू, लव शारदा व राजेश गट्टानी को सौंपी गई है। प्रभातफेरी में इस वर्ष तीन झांकियां भी रहेगी जो मार्ग में आने-जाने वाले राहगिरों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। झांकी में भगवान महेश नंदी पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे तो वहीं दुसरी झांकी में शेर पर विराजित माताजी की झांकी सभी समाज बंधुओं को लुभाएगी। समाज के बच्चे विभिन्न महापुरूषों, वीरांगनाओं और भगवान की वेशभूषा में अपने घरों से तैयार होकर आएंगे। बेस्ट व स्मार्ट ड्रेसअप में आने वाले बच्चों को संगठन द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रभातफेरी के अग्र भाग में बैंड़-बाजों की स्वरलहरियों पर युवा जहां भजनों पर झूमेंगे तो वहीं मध्यभाग में प्रसिद्ध भजन गायक हरिकिशन साबू (भोपूजी) अपने भजनों से महिलाओं को खूब थिरकाएंगे। यात्रा के दौरान महिला मंडल का भी एक विशेष दल रहेगा जो प्रभातफेरी में भजनों की प्रस्तुति देगा। यात्रा में पुरूष श्वेत एवं महिलाएं केशरिया परिधान में शामिल होंगी। भगवान महेश की प्रभातफेरी गौराकुण्ड स्थित जानकीनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर खजूरी बाजार, जबरेश्वर महादेव मंदिर, पीपली बाजार, जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार, सीतलामाता बाजार होते हुए जानकीनाथ मंदिर पहुंचेंगी जहां इस प्रभातफेरी का समापन होगा। प्रभातफेरी में माहेश्वरी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा 150 से अधिक मंचों से यात्रा की अगवानी भी की जाएगी। वहीं समाज बंधुओं के लिए स्वल्पाहार व पेय पदार्थों की व्यवस्था भी मार्ग में की गई है।

रूद्राभिषेक व कांकड़ आरती से होगी शुरूआत, शाम को सम्मान समारोह

श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया शनिवार 15 जून को सुबह 6.30 बजे जानकीनाथ मंदिर पर विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में भगवान महेश का रूद्राभिषेक किया जाएगा। इसके पश्चात भगवान महेश का मनोहारी श्रृंगार होगा एवं दर्शन-पूजन के पश्चात प्रात: 7 बजे प्रभातफेरी निकलेगी। वहीं शाम 7 बजे राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन में सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें अनिल कुमार लाहोटी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। माहेश्वरी समाज में सेवा के रूप में रामेश्वरलाल असावा, सुशीला काबरा, शांतिलाल गट्टानी का सम्मान किया जाएगा। वहीं राजनीतिक क्षेत्र में योगदान देने वाले स्व. कमलकिशोर लड्ढ़ा एवं स्व. गोविंद मालू के परिवार का सम्मान किया जाएगा।

इन पदाधिकारी को सौंपी जिम्मेदारियां

श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला अध्यक्ष रामस्वरूप धूत एवं सचिव मुकेश असावा ने बताया कि माहेश्वरी प्रगति मंडल, माहेश्वरी युवा संगठन, श्री माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला एवं श्री माहेश्वरी साढ़े सात सौ पंचायती ट्रस्ट में रजत लड्ढ़ा, सशान्त-सोनाली न्याती, दिनेश-सीमा परवाल, दिलीप तोतला, तरूण भंडारी, नीलेश भूतड़ा, मिथुर सारड़ा, गोविंद गिलड़ा, प्रशांत बियानी, संदीपक चांडक, अर्चना भलिका, चंद्रा मूंदड़ा, प्रीति मूंदड़ा, राम सोमानी, प्रतीक माहेश्वरी, लक्ष्मण पटवा, अमरीष दम्माणी, मुरलीधर नवाल सहित अन्य को जिम्मेदारी व जवाबदारी सौंपी गई हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!