विविध

पौधा लगाओ मालवा बचाओ – सत्यनारायण पटेल

पौधा रोपण के साथ उनकी सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए

इन्दौर। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी गीता रामेश्वर पटेल की स्मृति में चल रहे सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए विगत तीन वर्षों से चल रहे पछियों के दाना, सकोरों का वितरण के साथ-साथ मालवा में जगह-जगह पौधों का वितरण एवं पौधा रोपण किया जा रहा है। आज बिचौली मर्दाना स्थित सांई मंदिर रोड़ पर लगाए गए पौधे अ.भा. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के मुख्य आतिथ्य में पूर्व में लगाए गए पौधे जो अब बड़े हो गए हैं उन पर ट्री-गार्ड लगाकर संरक्षित किया गया और नए पौधे भी लगाए गए।
इस अवसर पर सत्यनारायण पटेल ने कहा कि पौधा लगाओ, मालवा बचाओ, हर घर-घर पौधे लगाने की अपील की।
इस मौके पर समाजसेवी मदन परमालिया, प्रीतेश राजू, पंकज पालिवाल, शांतिलाल मेढ़ा, अरविन्द रायकवार, अनिल जोशी, राकेश आदि ने पौधा रोपण किया।
समाजसेवी मदन परमालिया ने आगे बताया कि सत्यनाराण पटेल द्वारा विगत 10 अप्रैल से अभी तक लगातार यह अभियान जारी है जो कि निरंतर वर्षाकाल तक चलता रहेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पेटल, सचिव चेतन चौधरी ने भी आमजनता से आग्रह किया है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाकर मालवा बचाएं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!