विविध

विश्व ब्राह्मण समाज संघ के सामूहिक विवाह में शामिलहोंगे 11 युगल- 10 युगलों को देंगे गृहस्थी का समान

रविवार, 16 जून को निकलेगी भव्य शोभायात्रा –तीनों प्रमुख मंदिरों के पुजारी भी साथ रहेंगे शोभायात्रा में

इंदौर, । विश्व ब्राह्मण समाज संघ की मेजबानी में रविवार, 16 जून को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में अब तक 11 युगलों की प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं। विश्व ब्राह्मण समाज संघ द्वारा शहर में यह पहला आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ब्राह्मण और वैश्य के अलावा यादव, भावसार एवं अन्य समाजों के युगल भी शामिल किए गए हैं। इस मौके पर 10 उन युगलों को भी गृहस्थी चलाने योग्य सामग्री उपहार में भेंट की जाएगी, जो किसी कारणवश इस सामूहिक विवाह समारोह में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
आयोजन समिति के प्रमुख पं. योगेंद्र महंत, संयोजक राजेश बंसल, स्वागताध्यक्ष जगदीश गोयल बाबाश्री, संयोजकद्वय राजेश गर्ग एवं शिव जिंदल सहित शहर के तीन प्रमुख धर्म स्थलों खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट, रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास, वीर अलीजा हनुमान मंदिर के प्रमुख पं. पवनानंद महाराज तथा म.प्र. ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष पं. रामचंद्र शर्मा ‘वैदिक’, उमेश अग्रवाल एवं विनोद गोयल की मौजूदगी में संपन्न बैठक में उक्त महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जोड़े को दूल्हे के सूट, दुल्हन की चुनरी बेस, सोने का मंगल सूत्र, चांदी का पायजेब-बिछुड़ी, अलमारी, कूलर, गृहस्थी के 21 बर्तन, पलंग, गद्दे, तकिए आदि सामान भी दिया जाएगा। विवाह स्थल बाबाश्री रिसोर्ट छोटा बांगड़दा पर रविवार, 16 जून को सुबह 7 बजे से वर-वधू दोनों पक्षों के मेहमानों का आगमन शुरू हो जाएगा। आयोजन समिति एवं शहर की विभिन्न संस्थाओं की ओर से इन
सभी युगलों एवं मेहमानों का आत्मीय स्वागत करने के बाद सुबह 10 बजे दूल्हा-दुल्हन की शोभायात्रा (बाना) बैंडबाजों सहित निकलेगा, जिसमें प्रमुख तीनों मंदिरों के मुख्य पुजारी एवं अन्य संत, विद्वान बग्घियों में विराजित होकर नवयुगलों को आशीर्वाद देते नजर आएंगे। ये मुख्य पुजारी ही इस आयोजन की व्यवस्थाओं में मुख्य सहयोगी बने हुए हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11.30 बजे वरमाला एवं दोपहर 12 बजे शुभ मुहूर्त में वैदिक रीति-रिवाजों से विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सात फेरे करवाए जाएंगे। आठवां फेरा वर्षाकाल में अपने घर-आंगन एवं आसपास उपयुक्त स्थान में पांच पौधे रोपने तथा बड़े होने तक उनकी देखभाल करने के लिए दिलाया जाएगा। भोजन के उपरांत अपरान्ह 4 बजे तक उपहारों सहित आशीर्वाद समारोह में इन युगलों को विदाई दी जाएगी। आयोजन को अंतिम रूप देने हेतु आयोजन समिति की नियमित बैठकों का क्रम निरंतर जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!