खेतिया पुलिस ने ग्राम भातकी में लगाई पुलिस चौपाल

बडवानी।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खेतिया निरीक्षक सुनिता मण्डलोई व थाना खेतिया के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा ग्राम भातकी में पुलिस चौपाल लगाई गई। चौपाल में पुलिस द्वारा ग्रामवासियों को नशा मुक्ति, नशे से परिवार व समाज पर होने वाले दुष्प्रभाव, यातायात के नियम पालन व सुरक्षा, सायबर संबंधी अपराध, महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही गांव की महिलाओं व बालिकाओं से चर्चा कर महिला अपराध संबंधित घटनाओं के बारे में जानकारी ली गई। वहीं महिलाओं द्वारा गांव में महिला अपराध संबंधित घटना पूर्व में गांव में नहीं होना बताया तथा महिलाओं द्वारा स्वंय इस प्रकार की कोई घटना होने पर सीधे थाना प्रभारी से संपर्क करने का बताया ।
