बड़वानी; रक्तदान सभी करें, रक्तदान जीवन देता है-राज्यसभा सांसद डॉ. सोलंकी

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
दान करने के कई प्रकार है, हमें हमेशा दान के लिए आगे रहना चाहिए। स्वर्गीय दुर्गेश मालवीय के देहदान कर मालवीय परिवार प्रेरणा का स्रोत बना है, हम सबको दान के लिए आगे रहना चाहिए ।
उक्त बाते राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने रविवार को खेतिया में स्व0 दुर्गेश मालवीय की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए कही।
इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ सोलंकी ने कहा कि देह दान, रक्तदान श्रमदान अर्थ दान, धर्म धान, नेत्रदान विद्या दान आदि अनेक को ऐसे दान है इसके लिए सदैव आगे रहना चाहिए। मालवीय परिवार का अभिनंदन करते हुए उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील करते हुए रक्तदान को लेकर उन्होंने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वे स्वयं 41 बार रक्तदान कर चुके है,व 13 साल में 13,000 यूनिट रक्तदान कराया है। अब तक कोई ऐसी मशीन नही बनी जो रक्त का निर्माण कर सकती हो, हमारा शरीर ही रक्त का उत्पादक है अतः रक्तदान अवश्य करें।
रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र पटेल व पार्षद दिनेश सोनीस ने सर्वप्रथम अपना रक्तदान किया।
ज्ञातव्य है कि लगभग 7 वर्ष पूर्व दुर्घटना में ब्रेन डेड हुए दुर्गेश मालवीय का देहदान ग्राम भातकी के मालवीय परिवार द्वारा किया गया। स्व. दुर्गेश मालवीय की स्मृति में रविवार आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी, नगर पंचायत खेतिया अध्यक्ष दशरथ निकुम, नगर पंचायत पानसेमल अध्यक्ष शैलेश भंडारकर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रभारी राजू जगताप, पार्षद दिनेश सोनीस, देवा सोनिस, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत, डॉक्टर एसोसिएशन के डॉ सतीश पटेल, सचिन चौहान ,गोविंद चोधरी सहित उपस्थित गणमान्य के के साथ दुर्गेश मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
अतिथियों के स्वागत के दौरान राज्यसभा सांसद द्वारा अतिथियों का स्वागत ना कराते हुए देहदान करने वाले मालवीय परिवार के सभी सदस्यों दादी, माता-पिता, बहन का मंच पर बैठे अतिथियों के माध्यम से अभिनंदन कराया।
रक्तदान के लिए पहुंचे जिला अस्पताल की टीम के अनुसार समाचार लिखेज जाने तक 30 यूनिट से अधिक रक्तदान हो चुका है तथा रक्तदान जारी है।
राज्यसभा सांसद ने किया निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण
राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का अवलोकन किया । कार्यक्रम में एसडीएम पानसेमल श्री जितेन्द्र पटेल, नगर पंचायत खेतिया के उपाध्यक्ष चेतन जैन, नगर पंचायत पानसेमल के उपाध्यक्ष साहेबराव चौधरी, पार्षद दिनेश सोनीस, पार्षद देवा सोनीस, भाजपा के पदाधिकारी, अतिरिक्त तहसीलदार एवं प्रभारी सीएमओ हुकुम सिंह निगवाल सहित मालवीय परिवार के सदस्य गण सहित आम नागरिक उपस्थित थे ।