इंदौरखेल जगत

इंदौर के चार निशानबाजों ने पहली बार जीते पांच पदक

महू में आयोजित ओपन कांपीटीशन में छा गई इंदौर की युवतियां

इंदौर । नेशनल रायफल एसोसिएशन द्वारा आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट महू में संपन्न एयर रायफल एवं पिस्टल 07324 इंडिया ओपन कांपीटीशन में वीर रायफल शूंटिंग क्लब इंदौर के चार निशानेबाजों, विशेष कर तीन युवतियों ने विभिन्न श्रेणी में पुरस्कार एवं पदक हासिल कर इंदौर का नाम सारे देश में रोशन करने की शुरुआत की है। दिलचस्प यह भी है कि इनमें तीन युवतियां हैं, जिन्होंने तीन रजत सहित चार पदक जीते हैं। एकमात्र युवक हर्ष कुशवाह ने भी रजत पदक जीता।
वीर राइफल शूटिंग क्लब के प्रशिक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि इस स्पर्धा में एयर पिस्टल आईएसएसएफ महिला वर्ग में बुलबुल परमार ने रजत और सब यूथ महिला वर्ग में शोखी मामोरिया ने कांस्य पदक जीते हैं। क्लब के निशानेबाजों ने इस बार अपना शानदार एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देशभर से आए सेना के निशानेबाजों की मौजूदगी में इंदौर का नाम गौरवान्वित किया है। क्लब की राशिका भदोरिया ने सब यूथ कैटेगिरी में रजत और यूथ कैटेगिरी में ब्रांज मेडल प्राप्त किया जबकि मास्टर कैटेगिरी में हर्ष कुशवाह ने भी एक रजत पदक हासिल कर इंदौर एवं क्लब का नाम रोशन किया है। यह पहला मौका है जब नेशनल राइफल संगठन द्वारा आयोजित इंडिया ओपन कांपीटीशन में चार उभरते निशानेबाजों ने पांच पदक हासिल किए हैं। क्लब के कोच सतीश शर्मा ने चारों खिलाड़ियों का सम्मान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर की स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए हर संभव सहयोग का संकल्प व्यक्त किया है। देशभर से आए सैन्य अधिकारियों ने भी इन निशानेबाजों की जमकर पीठ थपथपाई है। एमपीएसआरए की ज्यूरी सुश्री प्रियाशी गुप्ता ने भी इन निशानेबाजों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए पूरा साथ देने का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!