बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

नागलवाड़ी में डेढ लाख का अवैध गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर नागलवाड़ी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए
एक व्यक्तिघर में अवैध रूप से रखे गांजे को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान, आरोपी कालू उर्फ झामरिया बाबा पिता ईडा भिलाला (उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम राजगढ़, हाल निवासी नागलवाड़ी) को गिरफ्तार किया गया। जब्त किए गांजे व अन्य सामान की कीमत 1 लाख 60 हजार रूपये आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना नागलवाडी में अपराध क्रमांक 285/2024 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नागलवाडी निरीक्षक माधव सिंह ठाकुर, सउनि अशोक यादव, सउनि अनिल दसौंधी, सउनि सुरेश पाटीदार, सउनि शाकीर अली, प्रआर.299 प्रकाश पाटीदार, प्रआर.420 रायसिंह बडौले, प्रआर.60 राकेश पाटीदार, म.प्रआर.252 हेमलता रोमडे, आर.424 अरुण राठौड़, आर.53 कैलाश चौहान, आर.463 अशोक आवासे, आर.612 प्रवीण यादव, आर.501 आशीष, आर.427 विपुल रावत और सैनिक 44 रमजान की सराहनीय भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!