इंदौरधर्म-ज्योतिषविविध

वैश्य परिचय सम्मेलन में नई तकनीक का उपयोग कर युवाओं और महिलाओं को भी जोड़े – गिरीश अग्रवाल

म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के परिचय सम्मेलन की प्रचार सामग्री का लोकार्पण – सभी प्रमुख वैश्य घटक आएंगे एक मंच पर

इंदौर । आजकल परिचय सम्मेलन में नई टेक्नालाजी का उपयोग होने लगा हैं। इस बार हमें सोचना होगा कि नया क्या हो सकता हैं और वैश्य समाज को हम क्या प्रेरणा दे सकते हैं। इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से जो जोड़े तय होंगे, उन जोड़ो के नाम से हम सौ अनाथ बच्चों की मदद करेंगे। आज का युवा फेसबुक की अपेक्षा इंस्टाग्राम का अधिक उपयोग कर रहा हैं। युवाओं को आकर्षित करने के लिए हम क्या नया कर सकते हैं और पुरानी पद्धति को छोड़कर कैसे नई पद्धति को उपयोग में लाकर हम परिचय सम्मेलन जैसे परंपरागत आयोजनों को भी नया और सार्थक स्वरूप प्रदान कर सकते हैं। इंदौर में 21-22 सितम्बर को होने जा रहे अ.भा. वैश्य परिचय सम्मेलन की तैयारियों में हम युवाओं और महिलाओं को भी जोड़ने की दिशा में सार्थक कदम उठाएं तो निश्चित ही यह देश में अपने किस्म का अनूठा परिचय सम्मेलन बन जाएगा।
ये प्रेरक विचार हैं म.प्र. वैश्य कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल के, जो उन्होंने म.प्र. वैश्य महासम्मेलन द्वारा सितम्बर माह में रिंग रोड, स्कीम 71 स्थित दस्तूर गार्डन पर होने वाले अ.भा. परिचय सम्मेलन की प्रचार सामग्री का लोकार्पण करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में इस अवसर पर होटल द पार्क में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में शहर के सभी प्रमुख वैश्य घटकों के अध्यक्ष- सचिव एवं मंत्री तथा अन्य पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने हर संभव सहयोग देकर सम्मेलन को सार्थक बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति विनोद अग्रवाल, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, पत्रकार राजेश चेलावत ने भी परिचय सम्मेलन की तैयारियों पर अपने प्रेरक विचार व्यक्त किए। प्रारंभ में आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, मुख्य संयोजक अरविंद बागड़ी, अध्यक्ष दिनेश मित्तल, जिलाध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, प्रमुख संयोजक राजेश गर्ग एवं शिव जिंदल, राजेश बंसल, संजय बांकड़ा, किशोर गोयल, अमिताभ सिंघल, विकास डागा, संजय अग्रवाल, प्रकाश मोमबत्ती, राजेश कुंजीलाल गोयल, दिलीप गर्ग, नंदकिशोर कंदोई आदि ने अतिथियों का स्वागत किया और सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि यह परिचय सम्मेलन इस मायने में भी अनूठा होगा कि इसके लिए देशभर में 500 से अधिक केन्द्रों पर निःशुल्क प्रविष्ठि फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रत्याशियों और पालकों के लिए ऑफ लाइन प्रविष्ठि पत्र जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
सम्मेलन में श्वेताम्बर एवं दिगम्बर जैन, अग्रवाल, माहेश्वरी, नागर चित्तोड़ा महाजन, नीमा, विजयवर्गीय, पोरवार, मेड़तवाल, जांगड़ा पोरवाल, खंडेलवाल, गहोई वैश्य सहित लगभग सभी प्रमुख वैश्य घटकों के प्रत्याशी तो आएंगे ही, इन सभी समाजों के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। अब तक इंदौर में वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन रमेशचंद्र अग्रवाल की प्रेरणा से चार बड़े परिचय सम्मेलन संपन्न हो चुके हैं, जिनमें औसतन 8 से 10 हजार प्रत्याशी शामिल हुए और सम्मेलन में तय हुए रिश्तों का प्रतिशत भी 60 से अधिक रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी बालकृष्ण छावछरिया, संदीप जैन मोयरा, कैलाशचंद्र खंडेलवाल, ओमप्रकाश नरेड़ा, हरीश विजयवर्गीय, श्वेताम्बर जैन समाज के कैलाश नाहर, विमल तांतेड़, विजय मेहता, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटौदी, विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, माहेश्वरी समाज के कमल नारायण भुराड़िया, मुकेश असावा, अजय सोडानी, मेड़तवाल समाज के विकास गुप्ता, दामोदर गुप्ता, मेड़तवाल समाज के अध्यक्ष शक्तिनाथ गुप्ता, गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष डॉ. जे.के. सराफ एवं प्रवीण नीखरा, खंडेलवाल समाज के अशोक खंडेलवाल, राजेश पीतलिया, कैलाशचंद्र खंडेलवाल, चेतन खंडेलवाल, दीपक खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, हर्ष खंडेलवाल, अनिल तोड़वाल, निर्मल अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, चित्तौड़ा महाजन समाज के राजेन्द्र महाजन, सीए महेन्द्र हेतावल के अलावा वैश्य महासम्मेलन के विकास डागा, प्रमोद गुप्ता, अतुल बाकलीवाल, संजय खंडेलवाल, दीपक गुप्ता, विनोद गोयल, विनोद बंसल, एम.के. जैन, राजेन्द्र सोनी सहित बड़ी संख्या में वैश्य घटकों के पदाधिकारी उपस्थित थे। अतिथियों ने परिचय सम्मेलन की प्रचार सामग्री का लोकार्पण किया और सम्मेलन की तैयारियों पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। सम्मेलन में दसा नीमा समाज, बीसा नागर वणिक समाज, अ.भा. गंगराड़े पोरवाल समाज, मोड़ मांडलिया समाज, अग्रहरि वैश्य समाज, माथुर वैश्य समाज, द्रढ़ोमर समाज लाड़ समाज, पोरवाल पुरवार समाज, जांगड़ा पोरवाल समाज सहित सभी प्रमुख वैश्य घटकों के प्रत्याशी भी आमंत्रित किए गए हैं। संचालन अरविंद बागड़ी ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!