योग साधना में युवाओं को जोड़े – परमालिया
एक माह तक चलने वाले योग केन्द्र शिविर का समापन
इन्दौर। तपती धूप में लोकमान्य योग केन्द्र में आज एक महीने का स्वास्थ्य रक्षण शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समीर लिमये, समर्थराम न्यास के अतिथि हेमंत शर्मा, अनिल अग्रवाल, दीपक व्यास, दिलीप केसरी ने मंत्रोचार के साथ हवन पूर्ण करवाया। अध्यक्षता अ.भा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया ने की तथा रमेश मोर्य लाफ्टर योग गुरू तथा जगदीश जोशी उपस्थित थे। चन्द्रकांत जोशी, विलास मुले आयोजन के सूत्रधार थे। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे परमालिया ने कहा कि योग साधना केन्द्र में युवाओं को भी भाग लेना चाहिए और उन्हें आमंत्रित कर उन्हें इससे अवगत कराना चाहिए जिससे वे स्वस्थ रह सके। आज के दौर में युवा भटक रहा है वे अब योग साधना के माध्यम से अपने शरीर का ध्यान रखे। इस अवसर पर सभी का आभार हेमा पारोलकर ने किया। अतिथियों का स्वागत संयोजक विलास मुले ने किया और शिविर में विलास मुले, चन्द्रकांत जोशी योग गुरू के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विशेष रूप से मदन परमालिया को सम्मानित कर उनके द्वारा किये जा रहे देश हित में कार्यो के प्रति प्रशंसा की गई।