इंदौरधर्म-ज्योतिष
ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद द्वारा शांति स्वरूपा नंदजी का वेद मंत्रोच्चार से सारस्वत सम्मान

इंदौर। चार धाम उज्जैन के महामंडलेश्वर स्वामी श्री शांति स्वरूपानंद महाराज का एक समारोह में इंदौर पधारने पर मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद द्वारा सारस्वत सम्मान किया गया। प्रारंभ में।आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक एवम् विद्वानों ने दीर्घायुश्य सूक्त से स्वामीजी का अभिनंदन किया। महामंडलेश्वर को राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन , आचार्य शर्मा वैदिक,डाक्टर विनायक पांडेय एवम् पंडित कल्याण दत्त शास्त्री ने ,शाल,श्रीफल एवम् उत्तरीय भेंट कर महामंडलेश्वर का .सारस्वत सम्मान किया।महाराज ने विद्याधाम में आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए ब्राह्मणोचित धर्म का पालन करने एवम् शिखा सूत्र की रक्षा करने का संदेश दिया ।