इंदौरमनोरंजन

कांस फिल्म फेस्टिवल में पहला दिन हॉलीवुड अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप और एक श्वान के नाम

खुशनुमा मौसम में हुआ शुभारंभ- दुनिया भर के नामी-गिरामी कलाकारों और निर्माताओं के आगमन का सिलसिला शुरू

इंदौर, । फ्रांस के शहर कांस में 77वें फिल्म फेस्टिवल का आगाज वैसे तो खुशनुमा मौसम में हुआ, लेकिन फ्रांस और दुनिया के अन्य देशों से आए लोग इसे खराब मौसम बता रहे हैं। फेस्टिवल का पहले दिन हॉलीवुड की अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप के नाम रहा। उन्हें फेस्टिवल की ओर से स्मृति चिन्ह और विशेष सम्मान दिया गया। सफेद गाउन और रंगीन चश्मे में जब वे रेड कारपेट पर आई तो समूचा सभागृह बेसब्री से उन्हें देखता रहा। हिन्दुस्तान को इस फेस्टिवल में भारत पर्व मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेहमानों के लिए बुधवार को उत्तर एवं दक्षिण भारत के अनेक व्यंजन, शीतल पेय और भारत के विभिन्न देशों के फल, सब्जी परोसे गए।
इस फिल्म फेस्टिवल में इंदौर के युवा फिल्म निर्माता एवं प्रोड्यूसर शैलेन्द्र ज्वालप्रसाद शुक्ला भी आमंत्रित किए गए हैं, जिन्होंने एक नशे की चपेट में आई साफ्टवेयर इंजीनियर युवती की कहानी को बहुत संजीदा ढंग से ‘बेटर टूमारो’ शीर्षक तमिल फिल्म में फिल्माया है। नशे पर आधारित वैसे तो कई फिल्में बनीं हैं, लेकिन इस फिल्म में नशे की लत से छुटकारा दिलाने में युवती के परिवारजनों ने जो सपोर्ट किया है, वह बहुत प्रेरणादायक बन गया है। तमिल के साथ-साथ यह फिल्म 6 अन्य भाषाओं में भी तैयार की गई है, जिनमें हिन्दी भी शामिल हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को भी नामांकित किया गया है। शैलेन्द्र शुक्ला फेस्टिवल के शुभारंभ समारोह में मौजूद रहे उन्होंने बताया कि हालवुड की ही गायिका केमिली काटिन और रेड कारपेट पर मैस्सी नामक एक श्वान की मौजूदगी भी चर्चा में बनी रही। दर्शकों को पता नहीं चल पाया कि यह श्वान किनका पालतू और किनका मेहमान था, लेकिन उसकी मौजूदगी पूरे समय चर्चा का विषय बनी रही। रात्रि के भोजन में बुधवार को नारियल मलाई, ताजी ज्वार और मक्का से बनी हुई चाट के अलावा मलाबार पराठे, शकरकंद, तुअर दाल, काला लहसुन पुलाव परोसा गया। मांसाहारी लोगों के लिए अलग व्यवस्था थी, जहां तुअर दाल और मेमने के साथ काला लहसुन पुलाव परोसा गया। दक्षिण भारत के नारियल बगीचों को भी इस फेस्टिवल में पूरा सम्मान मिला और कोको नामक मिठाई बनाई गई। इसी तरह मक्के की मठरी, पूरणपोली, आलू फोम, मशरूम भुटवा, कश्मीरी सोंफ-इलायची के साथ दही की ग्रेवी, तरबूज की रबड़ी जैसे व्यंजन भी शामिल थे। कुछ व्यंजन तो ऐसे थे कि जिनके नाम पढ़ने में भी दिक्कत आ रही थी। हल्दीयुक्त नारियल का दूध जरूर समझ में आया।
इस फेस्टिवल में भारत के राजपाल यादव भी आए हुए हैं। इसी तरह गायक शान के बेटे भी इस भारत पर्व में अपनी प्रस्तुति देंगे। भारत पर्व में भी दुनियाभर के राजदूत एवं अन्य लोग आमंत्रित किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!