इंदौरविविध

उद्योग संचालकों के साथ समन्वय बैठक

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर इंदौर, देवास, पीथमपुर इत्यादि के उद्योग संगठनों, उद्योग संचालकों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन समय समय पर किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा के मार्गदर्शन में इंदौर शहर के नेमावर रोड क्षेत्र के उद्योग संचालकों की बैठक हुई। इसमें ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, रात में औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत सुधार के दो दल तैनात रखने आदि विषयों पर चर्चा कर समय पर कार्य के लिए निर्देशित किया गया। 33 केवी वाले उद्योग संचालकों ने अपने परिसर में डीओ, केबल जलने से पूरे फीडर पर अवरोध आने से बचने के लिए वार्षिक मैंटेनेंस कार्य ( AMC) कराने का निर्णय लिया। विद्युत अधिकारियों और उद्योग संचालकों ने परस्पर तालमेल एवं सहयोग के विद्युत व्यवस्था बेहतर करने पर बल दिया। इस अवसर पर पालदा, नेमावर रोड उद्योग संघ के श्री हरीश नागर, श्री प्रमोद जैन, विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर दक्षिण संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री डीके तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!