खरगोनमध्यप्रदेश
शिवरात्रि पर्व पर ग्राम में भक्ति का महासंगम

झिरन्या – ग्राम में रूपा रेल नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध भपकेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को शिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया जहां भगवान शिव की आराधना की गई। सुबह से ही महिलाओं का मंदिर तांता लग गया था, जिन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर को आकर्षित सजाया गया था, जो भक्तों के लिए एक अद्भुत अनुभव था। इस पवित्र त्यौहार पर छेत्र के सभी शिव मंदिरों में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भगवान शिव की आराधना की और शिवलिंग की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया।
