इंदौरराजनीति

सैकडो मातृशक्तियों का आशीर्वाद , युवाओं की भीड़ , मिल रहा शंकर लालवानी को जनता का समर्थन

ब्राह्मण समाज ने किया परशुराम फरसा भेट

विधानसभा 5 के वार्ड 48 से जनसंपर्क की शुरुआत

कई मंचो से हुआ ऐतिहासिक स्वागत – वार्ड 48 , 49 ,41, 50 , 51 , 54 , 52 में जनसंपर्क

इंदौर।लोकसभा चुनाव के भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने विधायक महेंद्र हार्डिया के साथ विधानसभा के वार्डों का जनसंपर्क किया लालवानी ने वार्ड 48 गीता भवन मंदिर में पूजन के बाद अपने जनसंपर्क की शुरुआत की । लालवानी का कई मंचो से जोरदार स्वागत किया गया ।जनसंपर्क के दौरान रास्ते भर पुष्प वर्षा कार्यकताओं द्वारा की गई । इंदौर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील भी की ।
लालवानी ने बड़ी ग्वालटोली स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए । जनसंपर्क के दौरान आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है । जनसंपर्क काफिले में सैकडो मातृशक्तियो का आशीर्वाद मिल रहा है वहीं युवाओं की भीड़ से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की कार्यकर्ताओं के साथ साथ लालवानी आम जनता की पसंद है ।

परशुराम जी का फरसा भेट
शंकर लालवानी के जनसंपर्क के दौरान ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम का फरसा भेट किया गया । जय श्री परशुराम कहते हुए स्वीकार किया

कई समाजों ने भी किया स्वागत
लालवानी के जनसंपर्क के दौरान ब्राह्मण , कुमावत ,जैन सहित कई समाजों ने स्वागत मंच लगाकर स्वागत किया ।

जल की रही उचित व्यवस्था
भीषण गर्मी में चल रहे लालवानी के जनसंपर्क में कई मंचो से जल व्यवस्था की गई ताकि जनसंपर्क में शामिल कार्यकर्ताओं पेयजल की समस्या से परेशान ना होना पड़े ।

लालवानी ने कहा की 13 मई को सबसे बड़ा काम है इस दिन एक एक मतदाता को घर से निकालना होगा ताकि इंदौर को मतदान प्रतिशत में देश में नंबर वन बनाया जा सके ।

जनसंपर्क प्रभारी मुकेश सिंह राजावत , अनंत पवार , समन्वयक विशाल गिदवानी , पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी गौहर , अनिल गौहर , एमआईसी सदस्य राजेश उदावत , नितिन द्विवेदी, नंदकिशोर पहाड़िया , मोहन राठौर , संकल्प वर्मा , पंकज फतेहचंदानी , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!