
- मराठी में संबोधित किया लालवानी ने
- मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अपील
इंदौर । लोकसभा चुनाव में भाजपा ने विधानसभा राऊ के वार्ड 76 में शंकर लालवानी ने विधायक श्री मधु वर्मा के साथ श्रीराम मंदिर में पूजन कर अपना जनसंपर्क शुरू किया । जनसंपर्क में बढ़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय मतदाता मौजूद रहे ।जनसंपर्क में लालवानी का कई मंचो से स्वागत किया गया वही रास्ते में भी पुष्प वर्षा कर श्री लालवानी का स्वागत किया गया ।
लालवानी ने कहा की यह चुनाव युवाओं के भविष्य का चुनाव है , आने वाले समय में देश की स्थिति हर क्षेत्र इसी की ओर बढ़ेगी । पहले आतंकवाद , भ्रष्टाचार चरम पर था लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद और भ्रष्टाचार खत्म हुआ है । यह चुनाव देश की प्रगति का चुनाव है । आने वाले समय में 70 वर्ष से अधिक उम्र वालो के लिए भी आयुष्मान योजना लागू होंगी । वार्ड 76 से 10 हजार की जीत का संकल्प भी कार्यकर्ताओं ने लिया ।
विधायक मधु वर्मा ने कहा की शंकर लालवानी द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी क्षेत्र वासियों को आने वाले समय में करोड़ों रुपए के कार्य शहर हित में होने वाले है । लोकसभा चुनाव में एक लाख से अधिक मतों से विजयी दिलवाने की बात कही ।
भारत माता की तस्वीर भेट – जनसंपर्क के दौरान लालवानी को क्षेत्र के युवाओं द्वारा भारत माता की तस्वीर भेट कर प्रचंड जीत का संकल्प लिया ।
बिचौली मर्दाना में जोरदार स्वागत, केलो से तोला –
जनसंपर्क के दौरान शंकर लालवानी का प्राचैन खेड़ापति हनुमान मंदिर पर जोरदार स्वागत किया गया ।बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने पुष्प वर्षा कर श्री लालवानी को केलो से तोला ।
जेसीबी पर चढ़कर पुष्प वर्षा –
बिचौली मर्दाना क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालवानी का स्वागत जेसीबी पर चढ़ पुष्पवर्षा कर किया ।
शंकर लालवानी ने ने वार्ड 76 , 75 , 77 , 74 , 78 , 80 , 81 , 79 के क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांग मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की है ।
गुरुद्वारा में की अरदास –
लालवानी ने अपने जनसंपर्क के दौरान न्यू रानीबाग स्थित गुरुद्वारा में अरदास कर आशीर्वाद लिया ।
मोदी मोदी के नारों के साथ स्वागत –
लालवानी जब लिंबोदी पहुंचे तब युवाओं के समूह द्वारा लगाए गए मंच से स्वागत करते हुए मोदी मोदी के नारे लगाते हुए श्री लालवानी का मनोबल बढ़ाया । जिसे देश लालवानी ने युवाओं को गले लगा लिया ।
पटेल परिवार में शोक संवेदना व्यक्त की –
लालवानी अपने जनसंपर्क के दौरान पिपलिया राव स्थित पटेल परिवार के निवास पर हरिशंकर पटेल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी ।
धार्मिक स्थलों का पूजन फिर जनसंपर्क –
वार्ड 80 में श्री लालवानी ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत ओक्टेश्वेर महादेव का पूजन कर की ।उसके बाद राजेंद्र नगर स्थित मां अंबावाली और दत्त मंदिर के दरबार पहुंच आशीर्वाद लिया ।
राजेंद्र नगर में महिलाओ ने आरती उतारकर श्री लालवानी का स्वागत किया ।
मराठी भाषा में बोलने का प्रयास –
राजेंद्र नगर में महिलाओ द्वारा लगाए गए मंच से शंकर लालवानी ने मंच से मराठी में बोलने का प्रयास किया और उनकी मदद मंच पर खड़ी महिलाओ ने की जिससे कुछ शब्द मराठी में बोलने में लालवानी सफल हुए । इस वार्ड से 20 हजार से अधिक वोटो से जीतने का संकल्प भी दिलवाया ।
दो पहीयां वाहन पर जनसंपर्क –
लालवानी ने बुलेट पर बैठ , सैकडो दो पहिया वाहनों पर कार्यकर्ताओं के साथ राजेंद्र नगर से चाणक्यपुरी चौराहे तक जनसंपर्क किया ।
होलकर कालीन मराठा पगड़ी से सम्मान –
भवानीपुर क्षेत्र में रहवासियों ने श्री लालवानी और वर्मा को होलकर कालीन मराठा पगड़ी पहनाई गई । ललवानी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की है।
इस अवसर पर संयोजक रवि रावलिया , प्रेम सिंह डाबली , जनसंपर्क प्रभारी मुकेश राजावत ,समन्वयक अनंत पवार , समन्वयक विशाल गिदवानी , पूर्व विधायक विशाल पटेल , संकल्प वर्मा,सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।