सेंधवा के 15 होनहारों ने अयोध्या में आयोजित महोत्सव में नृत्य और गायन विधा में अपनी प्रस्तुति दी

सेंधवा; श्रीनृत्यांजली कला और संस्कृति विरासत केन्द्र द्वारा श्रीरामोत्सवम् अंतरराष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव 27 से 29 दिसंबर अयोध्या में आयोजित हुआ । तीन दिवसीय उक्त महोत्सव में नेपाल, बांग्लादेश सहित 22 राज्यों से आये प्रतिभागियों ने नृत्य, वादन और संगीत विधा में अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय उक्त महोत्सव में लगभग 450 प्रस्तुति दी गई जो कि सुबह 8 से रात 8 तक लगातार बिना ब्रेक के चलती रही । उक्त प्रस्तुति में 3 से 72 वर्ष तक के प्रतिभागी ने अपनी प्रस्तुति दी।

तीसरे दिन 29 दिसंबर को नगर के श्री सिद्धि सिद्धार्थ संगीत महाविद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने नृत्य और गायन विधा में अपनी प्रस्तुति दी । इसके अतिरिक्त आनलाईन गायन में अपनी प्रस्तुति दी । विद्यार्थियों एकल एंव समुह कत्थक, लोकनृत्य और गायन विधा में अपनी प्रस्तुति दी ।इन प्रस्तुतियों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मायनर कैटेगरी ट्रायो में प्रथम, जुनियर कैटेगरी ग्रुप में प्रथम , सिनियर कैटेगरी ग्रुप में प्रथम,ओपन लोकनृत्य में प्रथम एवं गायन में प्रथम लाकर नगर का नाम रोशन किया । एकल कत्थक नृत्य में माही अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल एवं प्रकृति राठौर द्वितीय रही । सिनियर कत्थक में प्रथम रहे जिसके प्रतिभागी प्रकृति राठौर,माही अग्रवाल, सौम्या पालिवाल, आकांक्षा सैदानकर , हर्षदा मेटकर, सिद्धि वडेरा रही । जुनियर कत्थक में प्रथम जिसके प्रतिभागी जिनल बुद्धदेव,
गिरिष्मा पटवा, भुमि गोयल,रेवा कानुनगों, ध्वनि अग्रवाल, शालिनी शर्मा,वर्षा सैनी रही ।सब जुनियर कत्थक में प्रथम जिनके प्रतिभागी तरिषी पंडित,धनवी शाह ,रुही राठौर रही । ओपन लोकनृत्य में प्रथम जिसके प्रतिभागी रूपाली शर्मा अनमोल अग्रवाल आकांक्षा सैदानकर,गिरिष्मा पटवा,रेवा कानुनगों, सौम्या पालिवाल, जिनल बुद्धदेव, हर्षदा मेटकर और ध्वनि अग्रवाल रही । गायन एकल में ओम स्वामी प्रथम रहे ।गायन ट्रायो में प्रथम जिसके प्रतिभागी गर्वित वडेरा,ओम स्वामी एंव नमन गर्ग रहे । इस प्रकार महाविद्यालय ने कुल 34 ट्राफी जीती। महाविद्यालय के लिए गौरव की बात 29 दिसंबर को साकेत पीजी महाविद्यालय अयोध्या के राजा जगदम्बिका प्रताप नारायण सिंह सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम में अतिथि के रूप उपस्थित महापौर के स्वागत नृत्य के लिए छोटी सी गाड़ी लुढ़कती जाय संजा नृत्य को चुना गया । संगीत महाविद्यालय विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के अभिभावकों ने प्रसंशा करते हुए बधाई दी।उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्रशासक अनिल वडेरा एंव प्राचार्य मनीषा वडेरा ने दी ।