बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के लिए होगी 08 अप्रैल को अल्पविराम कार्यशाला

बड़वानी
राज्य आनंद संस्थान द्वारा 08 अप्रैल को जिला बडवानी में एक दिवसीय विशेष अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में किया गया है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यक्रम में पंजीयन हेतु लिंक https://www.anandsansthanmp.in/?asnid=869 के माध्यम से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 8 अप्रेल के पूर्व करना है। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक ओपन करना है।