
…… 5 हजार से अधिक बच्चो ने दिखाया अपना अद्भुत जोहर
इन्दौर। यूसीमास मध्य प्रदेश की 19वीं अबेकस एंड मेंटल अस्थिमेटिक स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन का का आयोजन शनिवार को हुआ इस कॉम्पिटिशन में प्रदेश भर के 5000 से ज्यादा बच्चों ने चुटकियों में गणित की कठिन गणनाओ को कर दिखाया । कार्यक्रम के दौरान यूसीमास के फाउंडर प्रो. डॉ. डिनो वोंग खास तौर पर इंदौर आए थे ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूसीमास मध्य प्रदेश के नीरज गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन एमराल्ड हाई स्कूल में किया गया। जिसमे 200 से अधिक सेंटर्स के 5 हजार बच्चो ने भाग लिया । कॉम्पिटिशन उनकी गणित के सवालों को हल करने की स्पीड एंड एक्यूरेसी की जांच व मानसिक विकास की जांच को मद्देनजर रखते हुए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।
एक बार में 1000 बच्चो ने एक साथ बैठकर प्रतियोगिता में भाग लिया और ऐसे 5 राउंड हुए । जिसका सुचारू रूप से संचालन किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में मुख्य अतिथी के रूप में प्रो. डॉ. डिनो वोंग संस्थापक एवं अध्यक्ष यूसीमास इंटरनेशनल मुख्यालय से विषेष रूप से उपस्थित थे।
प्रतियोगिता समय पर प्रारंभ हुई जो विभिन्न राउंड्स से होते हुए सायं चली ।
प्रतियोगिता में बच्चो को 8 मिनट का समय दिया गया था जिसमे उन्हें 200 जोड़-घटाव और गुणा-भाग के समायोजन के सवाल थे ।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को मानसिक गणित और उच्च स्तर की एकाग्रता और ध्यान केंद्रित करने के साथ कौशल सुनने और उनकी दक्षता में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह छात्रों को श्रवण ध्यान और उच्च-स्तरीय गति और सटीकता की जबरदस्त मात्रा के साथ मानसिक गणना के अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
हर राउंड के बाद बच्चो की शीट्स चेक की गयी एवं प्रतियोगिता का रिजल्ट भी रात 11 बजे घोषित कर दिया गया। बच्चो के अभिभावकों को यूसीमास वेबसाईट के द्वारा रिजल्ट घोषित किया गया । प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 28 अप्रैल 2024 को लाभ मंडपम, अभय प्रशाल, इंदौर में आयोजित किया जायेगा। जिसमे प्रत्येक लेवल में एक चेम्पियन और 5 रनर-अप्स। इस बार फाउंडेशन मोड्यूल, कंस्ट्रक्शन मोड्यूल एवं एडवांस्ड मोड्यूल में से एक-एक ग्रुप चौम्पियन निकलेंगे । फिर मास्टर मोड्यूल में से चौम्पियन ऑफ चौम्पियन को पुरस्कृत किया जायेगा ।