अक्षरा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

बड़वानी।
52 वी केवीएस नेशनल लॉन-टेनिस स्पोर्ट्स मीट 2023 प्रतियोगिता अहमदाबाद में बड़वानी की अक्षरा चन्द्रशेखर चटर्जी ने अंडर-17 आयु वर्ग के डबल्स में अपनी जोड़ीदार रतलाम की नित्या राव के साथ मिलकर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करते हुये कांस्य पदक प्राप्त जीता। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अक्षरा और उसके कोच रोहित रावत ने बहुत मेहनत की थी। कोच श्री रोहित रावत ने बताया कि अक्षरा की यह सफलता उसकी मेहनत और लगन का फल है।
केंद्रीय विद्यालय बड़वानी की कक्षा दसवीं में अध्ययनरत अक्षरा ने इसके पूर्व भी 2022 में मध्य प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल चुकी है। अक्षरा की इस उपलब्धि पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती संगीता शैल्के, कोच रोहित रावत, कुन्दन राठौर, कमलेन्द्र वर्मा, प्रार्थना दुबे, निशा गुप्ता, आभा जैन, जितेंद्र सिंह, प्रभाकर बी पावरा, रश्मि सक्सैना, हेमंत वर्मा, संतोष नरोलिया, पुष्पलता चटर्जी, चंद्रशेखर चटर्जी, मुकुंद यादव, अनिल पंवार, अजय यादव, डी एस पंवार, रितेश गुप्ता, श्रीराम बड़ोले, डॉ लखन गांगले, विजय गोयल विकास भार्गव, महेंद्र गोयल, राहुल खांडे, कमल गोयल, दयाराम शिंदे व सरस्वती टेनिस क्लब, रेवाकुंज हैप्पीनेस क्लब व साँई योगा ग्रुप के सदस्यों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाईया दी है ।