
- शंकर लालवानी 56 दुकान पहुंचे , नव मतदाताओं से मिले
– मतदान करो और 56 दुकान में निःशुल्क पोहा, जलेबी और आइसक्रीम खाओ
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील भी की
इंदौर । लोकसभा उम्मीदवार श्री शंकर लालवानी 56 दुकान पहुंचे और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से मिले । इस दौरान श्री लालवानी ने इंदौर को मतदान प्रतिशत में भी नंबर वन बनाने की अपील नव मतदाताओं से की ।
दरअसल इंदौर को मतदान प्रतिशत में नंबर वन बनाने के लिए 56 दुकान के व्यापारियों ने अनूठी पहल की है ।
13 मई को मतदान करने वाले नव मतदाता अपना मतदान कर 56 दुकान आए जहा निःशुल्क पोहा, जलेबी और आइसक्रीम व्यापारियों द्वारा खिलाई जाएगी । वहीं शंकर लालवानी भी अपने जनसंपर्क अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान से ही इंदौर लोकसभा को देश में मतदान प्रतिशत में नंबर वन बनाने पर जोर देते आ रहे है । इसी कड़ी में लालवानी 56 दुकान पहुंचे और नव मतदाताओं से संवाद करते हुए मतदान करने की अपील के साथ व्यापारियों द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना भी की ।
गुंजन ने कहा की 56 दुकान व्यापारियों ने पिछले साल भी जल्दी मतदान करने वाले मतदाताओं को निःशुल्क पोहा जलेबी खिलाई थी ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके । गुंजन ने कहा की श्री लालवानी बहुत ही सरल इंसान है । इंदौर की जनता भाग्यशाली है जो लालवानी के रूप में सांसद मिला है ।
नवमतदाता मीनाक्षी वर्मा ने कहा जोश के साथ वोट दो , मतदान हमारे साथ देश की ताकत है । मोदी की कार्यशैली को देखकर वोट दूंगी
वेद मिश्रा ने कहा की भारत में कितना विकास तेज गति से हुआ है वह दुनिया में नही हुआ ।
इस अवसर पर लालवानी ने नवमतदाताओ और 56 दुकान व्यापारियों का आभार मानते हुए कहा की इंदौर को मतदान प्रतिशत में नंबर वन बनाने के लिए किया गया यह प्रयास सरहनीय । एक वोट की ताकत से देश हर क्षेत्र में विकास करेगा । राम मंदिर बना , धारा 370 हटी ,आतंकवाद खत्म हुआ साथ ही इसे काम हुए जिसे दुनिया ने देखा और भारत को सलाम किया ।
भाजपा नगर मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ,नगर मीडिया सह प्रभारी नितिन द्विवेदी , गोपाल शर्मा , कैलाश रिझवानी,महेश अग्रवाल, पंकज शर्मा,श्याम शर्मा , श्री विजय राठौर सहित कई व्यापारी और नव मतदाता मौजूद रहे ।