इंदौरधर्म-ज्योतिष

चिंताहरण हनुमान जी महाराज की हुई काकड़ आरती, हुई मतदान की शपथ

हमारे एक मतदान के कारण आने वाले 5 वर्षों के लिए इस देश का भविष्य बनता है

इंदौर । उषा नगर स्थित गजासीन धाम पर महामंडलेश्वर दादू महाराज के सानिध्य में हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में विराजित श्री चिंताहरण हनुमानजी महाराज की कांकड़ आरती की गई । सर्वप्रथम श्री चिंताहरण हनुमानजी महाराज का विभिन्न नदियों के जल से, मंत्रो का उच्चारण कर अभिषेक किया गया, प्रभु को वस्त्र धारण करवाकर श्रृंगार किया गया, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर तत्पश्चात प्रातः ६ बजे पट खोलकर श्री चिंताहरण हनुमान जी महाराज ने भक्तों को दर्शन दिए ।
आरती पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया । पट खुलते ही भक्तों ने जय श्री राम, जय जय सियाराम के साथ प्रभु के नाम के जयघोष किए। दर्शन के लिए भक्तों की लगी सुबह से भीड़।

महामंडलेश्वर दादू महाराज ने दिलाई शपथ : भविष्य के निर्माण में, सभी करें मतदान

महामंडलेश्वर दादू महाराज ने मतदान करने की शपथ दिलाई, मतदान को 100% करवाने के रूप में राष्ट्र संत महामंडलेश्वर दादू महाराज भी आगे आए, उपस्थित भक्तों को उन्होंने मतदान करने की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि मतदान इस देश का सबसे बड़ा महापर्व है, लोकतंत्र का यह उत्सव हम सभी के लिए खास है क्योंकि हमारे एक मतदान के कारण आने वाले 5 वर्षों के लिए इस देश का भविष्य बनता है।
इसलिए सोच समझ कर अपने मत का उपयोग करें और इस पर्व को महापर्व के रूप में मनाएं। सभी शिष्यों से उन्होंने मतदान करने के बाद अपना स्याही लगी उंगली दिखाकर फोटो भेजने को कहा, जिसे महामंडलेश्वर दादू महाराज के सोशल मीडिया के सभी अकाउंट पर शेयर किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने मोबाइल से मैसेज करके देश के विभिन्न क्षेत्रों के शिष्यों को मतदान करने का आग्रह किया है।

इस अवसर पर आशीष साहू, राम मूंदड़ा, गिरिश चव्हाण, संजय अग्रवाल, जयंत करंदीकर, नानेश तायडे, अशोक भुसारी, सौरभ मयखेड़कर, अमोल जैन, विनायक विपट, विजय अंबेकर उपस्थित थे ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!