सरकारी स्कूलों की 251 कन्याओं का पाद पूजन
भेंट किए स्कूल एवं घर में काम आने वाले 21उपहार

गांधी नगर क्षेत्र के स्कूलों की 5 से 12 वर्ष तक की बालिकाओं को आमंत्रित कर मुकुट-माला सहित नए वस्त्र भी भेंट किए
इंदौर। छोटा बांगड़दा, एयरपोर्ट रोड स्थित बाबाश्री रिसोर्ट पर शहर का सबसे बड़ा कन्या पूजन का उत्सव मनाया गया। इस दौरान गांधी नगर, छोटा बांगड़दा एवं आसपास के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 5 से 12 वर्ष आयु की 251 बालिकाओं को आमंत्रित कर चैत्र नवरात्रि के मौके पर उनका पाद पूजन कर उन्हें स्कूल एवं घर में काम आने वाली 21 वस्तुएं उपहार के रूप में भेंट की गई। बाबाश्री पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस परंपरागत समारोह में अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भी कन्याओं का पूजन कर उन्हें मुकुट माला पहनाकर नए वस्त्र भी भेंट किए।
बाबाश्री रिसोर्ट परिसर में बुधवार शाम का दृश्य अनूठा बन गया था, जब इन नन्हीं-मुन्नी बालिकाओं के लिए परिसर में उनके पसंदीदा खेलों की व्यवस्था के साथ ही अनेक स्टाल्स भी लगाए गए थे। ये छोटा बांगड़दा, जम्बूर्डी हप्सी, माली बड़ोदिया, रिंगनोदिया एवं बड़ा गणपति क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली जरूरतमंद बालिकाएं थी। प्रारंभ में ट्रस्ट के अध्यश्र जगदीश-सीतादेवी गोयल, द्वारकाप्रसाद गोयल, समाजसेवी शक्तिनाथ गुप्ता, भाजपा मीडिया के प्रदेश प्रवक्ता दीपक जैन टीनू एवं अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष सीए एस.एन. गोयल के आतिथ्य में सहित बड़ी संख्या में विभिन्न अग्रवाल वैश्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें माला-मुकुट एवं उपहार भेंट किए।
इन बालिकाओं को दिए गए उपहार में स्कूल में काम आने वाली वस्तुएं जैसे – स्कूल बेग, पेन, पेंसिल, रबर, कम्पास, अभ्यास पुस्तिकाएं, ड्राइंग शीट, नए वस्त्र, चूड़ियां, कड़े, चांदी की पायल सहित भरा हुआ बेग उपहार में भेंट किया और उन्हें बिठाकर स्नेह भोज भी परोसा। एक साथ इतने सारे उपहार मिलने के बाद इन बालिकाओं की खुशियां देखने लायक थी। अनेक बालिकाओं की आंखें नम हो गई । कार्यक्रम के सूत्रधार जगदीश सीतादेवी गोयल ने कहा कि कन्या पूजन के इस तरह के अनुष्ठान समाज को मातृशक्ति के सम्मान की प्रेरणा देते हैं। उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में यह एक विनम्र प्रयास था।