हरिधाम पर 5 दिवसीय हनुमत कथा
झांसी की मानस कोकिला रश्मि शास्त्री के श्रीमुख से प्रतिदिन होगी कथा की अमृत वर्षा

केट रोड स्थित , निकली भव्य कलश यात्रा
इंदौर। हवा बंगला, कैट रोड स्थित हरिधाम आश्रम पर 19 से 23 अप्रैल तक आयोजित पांच दिवसीय हनुमत कथा के दिव्य अनुष्ठान की भव्य कलश यात्रा गुरुवार शाम फूटी कोठी स्थित अग्रसेन धाम से महंत शुकदेवदास महाराज के सानिध्य में प्रारंभ होकर हरिधाम पहुंची। कलश यात्रा में लगभग तीन हजार महिलाएं मस्तक पर कलश धारण कर चल रही थीं। बैंड-बाजों की सुर लहरियों पर नाचते-गाते इन महिलाओं का जोश और उत्साह देखने लायक था। मार्ग में अनेक स्थानों पर कलश यात्रा का आत्मीय एवं गरिमापूर्ण स्वागत हुआ।
पीताम्बर वस्त्र पहने इन महिलाओं ने नाचते-गाते हुए अपनी भागीदार दर्ज कराई। हरिधाम पर श्री हनुमान जन्मोत्सव कथा समिति एवं हरिधाम महिला मंडल के तत्वावधान में झांसी की प्रख्यात मानस कोकिला श्रीमती रश्मि शास्त्री के श्रीमुख से हनुमत कथा का दिव्य आयोजन धरावरा धाम के संस्थापक ब्रह्मलीन महंत घनश्यामदास महाराज की प्रेरणा से किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन रात्रि को 8 बजे से महंत शुकदेवदास महाराज के सानिध्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक होगी। गुरुवार को निकली कलश यात्रा ने फूटी कोठी से हरिधाम तक समूचे मार्ग को हनुमत मय बना दिया। कथा के मुख्य यजमान मुकेश बृजवासी, सुधीर अग्रवाल, विजय राणा, संतोष वैष्णव, ममता कोठारी एवं उमा चौधरी के मार्गदर्शन में कथा महोत्सव की व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।