इंदौरधर्म-ज्योतिष

नवलखा अग्रवाल संगठन के स्नेह मिलन महोत्सवमें मूक परिंदों के लिए दाना-पानी रखने का संकल्प

ग्रीष्मकाल में मूक परिंदों के लिए दाना-पानी एवं सकोरे रखने का संकल्प

इंदौर, । अग्रवाल संगठन नवलखा क्षेत्र का स्नेह मिलन उत्सव श्याम बाबा की भजन संध्या के साथ सौल्लास धूमधाम से मनाया गया। राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर राजस्थान के भजन गायक चैतन्य दाधिच एवं धामनोद के माधव अग्रवाल ने अपने मनोहरी भजनों से हर किसी को थिरकाए रखा।
कोलकाता से आए कलाकारों ने श्याम बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया। संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री अखिलेश गोयल, राजेश सिंघल, राजेंद्र समाधान, गोविंद मोरनी महेश अग्रवाल ने सभी गायकों एवम मेहमानों का स्वागत किया। भजन संध्या में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, पार्षद मनीष शर्मा, मृदुल अग्रवाल के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, जगदीश बाबाश्री राजेश बंसल एवं अन्य विशिष्टजनों ने भी उत्साहवर्धन किया। समापन पर सभी सदस्यों ने ग्रीष्मकाल में मूक परिंदों के लिए दाना-पानी एवं सकोरे रखने का संकल्प व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!