इंदौरविविध

शहर के कलाप्रेमियों को मिली सर्वसुविधायुक्त कैनेरीज़ फ़ाईन आर्ट्स गैलरी की सौगात 

स्वच्छता में नंबर वन इंदौर को कला के मामले में भी नंबर वन बनाने के प्रयास होने चाहिए

इंदौर। शहर को बहुप्रतीक्षित आधुनिक सर्वसुविधायुक्त आर्ट गैलरी की सौगात मिली है। कैनेरीज़ फाईन आर्ट गैलरी के नए परिसर का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी एवं उद्योगपति मनीष शाहरा ने किया। इस अवसर पर अमेरिका से पधार्री हीलर एवं वक्ता सुश्री सुरभि पांड्या ने बिना दवाओं के स्वस्थ रहने के गुर बताए। 

शासकीय विवेकानंद स्कूल के सम्मुख स्थित इस आर्ट गैलरी के उद्घाटन अवसर पर शहर के वरिष्ठ कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इन कलाकारों में सर्वश्री चंद्रेश सक्सेना, एम एफ हुसैन, श्रेणिक जैन, मीरा गुप्ता, योगेंद्र सेठी, रमेश खेर, हरेंद्र शाह आदि प्रमुख हैं। आर्ट गैलरी के शुभारंभ पर शंकर लालवानी में कहा कि शहर के कला जगत के लिए और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए योगेन्द्र सेठी का प्रयास सराहनीय है। शहर में कला जगत तभी आगे बढ़ सकता है जब कलाकारों को ऐसे मंच मिलें। उद्योगपति श्री मनीष शाहरा ने कहा कि स्वच्छता में नंबर वन इंदौर को कला के मामले में भी नंबर वन बनाने के प्रयास होने चाहिए। कलकत्ता जैसे शहर की तरह शहर की सांस्कृतिक पहचान होनी चाहिए जिसके लिए कैनेरीज़ फाईन आर्ट गैलरी जैसे प्रयासों को सफल बनाना हम सबका दायित्व है। आर्ट गैलरी के संचालक योगेन्द्र सेठी ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर की कई कला गतिविधियां की गई हैं। सेठी ने स्वागत उद्बोधन के साथ सभी अतिथियों का सम्मान भी किया। 

उद्घाटन समारोह के दूसरे चरण में न्यूयॉर्क से पधारीं सुप्रसिद्ध उद्योगपति, स्पिरिच्युअल हीलर और मोटिवेशनल वक्ता सुश्री सुरभि पंड्या ने बिना दवाइयों के निरोगी रहने और अपने शरीर की क्षमताओं में विकास पर आधारित अपने कार्यक्रम ‘ हेल्थ इंटेलिजेंस ‘ के विषय में विस्तृत जानकारी दी जिससे दर्शक बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि शरीर की क्षमताओं में इतनी वृद्धि संभव है कि न सिर्फ रोगों से लड़ा जा सके अपितु शरीर के अच्छे स्वास्थ्य के सूचक पैरामीटर्स को सुधारा भी जा सकता है। तीर्थंकर महावीर फ़िल्म की पटकथा लेखिका एवम् सहनिर्देशक रह चुकीं सुश्री पंड्या में बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए विशेष पुस्तकें भी लिखी हैं तथा गेम्स का निर्माण भी किया है। उनके हेल्थ इंटेलिजेंस कोर्स से लाभान्वित हुए चंद उद्यमियों ने इस पद्धति के अद्भुद परिणामों की जानकारी दी. प्राचीन भारतीय ज्ञान पर आधारित इस जीवन शैली परिवर्तन आधारित इस कोर्स को करने में इंदौर के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने रूचि दिखाई है. 

कार्यक्रम से पूर्व शंकर लालवानी, मनीष शाहरा, श्री योगेन्द्र सेठी, सुश्री सुरभि पंड्या, आलोक बाजपेयी एवं आशीष सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलन किया. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संस्कृतिकर्मी एवं पत्रकार आलोक बाजपेयी ने किया.

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!