इंदौरमुख्य खबरे

ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले आरोपी क्राईम ब्राँच इंदौर एवं थाना अन्नपूर्णा की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से 07 मोबाईल,01 लेपटॉप, 01 कीबोर्ड,01 माउस लेपटॉप चार्जर, wifi, नगदी एवं करोड़ो रुपये के लेनदेन का हिसाब किताब बरामद

रोपियों द्वारा अन्नपूर्णा क्षेत्र के पार्श्वनाथ नगर में वेबसाइट के माध्यम से आईडी बनाकर मोबाइल व लेपटॉप के माध्यम से संचालित किया जा रहा था क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा।

इंदौर – क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अन्नपूर्णा क्षेत्र के पार्श्वनाथ नगर इन्दौर में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है।मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना अन्नपूर्णा के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त मकान में तीन व्यक्तियों को देखा जो मोबाइल व लेपटॉप के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित कर रहे थे , जिसे टीम द्वारा पकड़ा व पूछताछ पर अपना नाम (1).अनिल वाधवानी नि.कुंजवन कॉलोनी केसर बाग़ रोड इंदौर, (2). पवन महाजन नि. मानवता नगर कनादिया रोड इंदौर , (3). शुभम मुनावत नि. ग्राम बापिया थाना महिदपुर जिला उज्जैन* का होना बताया।

आरोपियों से पूछताछ करते उक्त मकान में क्रिकेट मैच की मोबाइल व लेपटॉप में इंटरनेट से आईडी बनाकर क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवाना एवं सिमकार्ड का पूछते आरोपी ने स्वयं व अन्य साथियों के नाम से लेना किया स्वीकारा ।

आरोपियों के कब्जे से 07 मोबाईल, 01 लेपटॉप, 01 कीबोर्ड, 01 माउस लेपटॉप चार्जर, wifi, नगदी एवं करोड़ो रुपये के लेनदेन का हिसाब किताब बरामद कर थाना अन्नपूर्णा में आरोपी के विरुद्ध धारा ¾ पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट 1976 अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!