बड़वानी।; सोमवती अमावस्या पर नर्मदा में डूबा 8 साल का बच्चा, मौत

बड़वानी। सोमवती अमावस्या पर बड़वानी के समीप नर्मदा के बैकवाटर में डूबने से एक नाबालिक की मौत हो गई। नाबालिक अपने परिवार के साथ पानसेमल क्षेत्र से आया था। पुलिया पर पानी कम होने पर पुलिया के नीचे डूबा। डायल 100 एवं एसडीईआरएफ टीम मौके पर पहुंची। जहां एसडीईआरएफ टीम ने गोता लगा नाबालिक कार्तिक को नदी से बाहर निकाला। निजी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल बड़वानी के समीप नर्मदा राजघाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। सरदार सरोवर बांध के बैकवाटर से नर्मदा का लेवल अब भी खतरे के निशान के ऊपर है। जिससे बड़वानी राजघाट के बीच सड़क और पुलिया जलमग्न है। आज सोमवती अमावस्या होने से सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। जिले के दूरस्थ क्षेत्र पानसेमल से भी श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे थे। जहां नाबालिक कार्तिक अपने पिता के साथ स्नान कर रहा था, जो पुलिया के पास पहुंचा और पानी में डूब गया। जिसके बाद समाजसेवियों द्वारा डायल 100 एवं एसडीआरईएफ को सूचना देने पर एसडीईआरएफ टीम ने नाबालिक को नर्मदा में गोता लगा बाहर निकाला। इस बड़े हादसे से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि पहले नर्मदा किनारे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान की तैनाती थी, लेकिन 2 माह से पुलिस तैनात नहीं है। जिसके चलते आज यह बड़ी दुर्घटना सामने आई है।