अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा के गणगौर बानेका आज स्वागत होगा बारात जैसा, तैयारियां पूरी

इंदौर, । अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा की मेजबानी में वरूण विक्ट्री गार्डन पर आयोजित गणगौर के बाने एवं मेले का व्यापक स्वागत करने की तैयारियां की गई हैं। यह पहला ऐसा उत्सव होगा, जिसमें मालवा और निमाड़ की संस्कृति एक मंच पर नजर आएंगी। मिसेस गणगौर एवं अन्य स्पर्धाओं के लिए भी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के नाम सामने आ रहे हैं। मेले की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। मेला स्थल पर सेल्फी झोंन भी बनाया गया है।
संगठन की बैठक बुधवार को वरुण विक्ट्री गार्डन पर आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि गणगौर के बाने का स्वागत बारात के स्वागत जैसा किया जाए और बाने में शामिल महिलाओं की अगवानी भी परंपरागत रूप से की जाए। बैठक में मुख्य रूप से संस्था के मार्गदर्शक अरविंद बागड़ी, मनीष अग्रवाल मन्नू, संयोजक शीतल तोड़ीवाला, संजय बांकड़ा, रूपाली अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, दिशा मित्तल आदि ने अपने सुझाव एवं विचार रखे। इस अवसर पर गणगौर मेले में लगने वाले निशुल्क खाद्य पदार्थों के स्टाल्स की व्यवस्था को भी अंतिम रूप दिया गया। म्युजिकल तम्बोला एवं विभिन्न स्पर्धाओं के लिए मुंबई की टीम को आमंत्रित करने पर भी निर्णय लिया गया। गणगौर बाने के स्वागत के लिए मार्ग में जगह-जगह मंच लगाकर व्यवस्था की जाएगी। बाने के पीछे पूरे मार्ग की सफाई के लिए एक वाहन की व्यवस्था भी रहेगी, ताकि मार्ग की सफाई हाथोंहाथ की जा सके। यही नहीं आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए समाज बंधुओं को प्रेरित करने का अभियान भी इस दौरान चलाया जाएगा। बाने में शिव और पार्वती के जोड़े आकर्षण के केन्द्र रहेंगे और उनके लिए बग्घी अथवा रथ की व्यवस्था की जाएगी। महिलाएं गणगौर को सिर पर लेकर चलेंगी। शहर के प्रमुख वैश्य घटकों के प्रतिनिधि एवं परिवार भी इस मेले में विशेष रूप से शामिल होंगे।