इंदौरधर्म-ज्योतिष

स्वयंभू माँ भवानी माता मंदिर में घट स्थापना

नौ दिनों तक माँ का विशेष श्रृंगार

स्वयंभू माँ भवानी माता मंदिर में घट स्थापना के साथ
कन्याओं का पाद-पूजन किया


इन्दौर। हरसोला स्थित स्वयंभू माँ भवानी माता मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर घट स्थापना के साथ माँ भवानी को नए व पहनाकर मंदिर परिसर को सजाया गया और कन्याओं का पाद-पूजन किया गया। मंदिर के पुजारी ज्योतिषाचार्य एवं भगवताचार्य पं. बालकृष्ण शर्मा ने अपने आशीर्वचन देते हुए देश के उत्थान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन परमालिया एवं पं. भरत शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ के स्वरूप में छोटी-छोटी कन्याओं का पाद-पूजन कर उन्हें महिलाओं द्वारा भजन किए गए। मंदिर को विद्युत सज्जा से सजाया गया है, जो आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। नौ दिनों तक माँ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। समापन पर हवन- पूजन कर भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। मंदिर निर्माण का कार्य जोरो-शोरो पर चल रहा है, जो अंतिम चरण में है। इस अवसर पर महिलाओं की टोली ने भजनों और ढोलक थाप से से समां बांध दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!