सनाढ्य ब्राह्मण सभा युवा मंडल ने भजन संध्या में लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु समाजबंधुओ को शपथ भी

इंदौर। सनाढ्य ब्राह्मण युवा मंडल द्वारा सनाढ्य सभा की मेजबानी में रविवार को विजयनगर स्थित ला ओमनी गार्डन पर रंगारंग स्नेह मिलन समारोह का आयोजन महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला एवं पूर्व विधायक संजय शुक्ला के आतिथ्य में किया गया। भजन गायिका लक्ष्मी पांडे ने अपने भजनों से समाज बंधुओ को पूरे समय सम्मोहित बनाए रखा। राधा कृष्ण संग फूलों की होली में युवा मंडल के राहुल उपाध्याय, प्रतीक पाराशर, अंकित शर्मा, अविनाश पाराशर ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। सनाढ्य सभा इंदौर के अध्यक्ष पं. देवेंद्र शर्मा, महामंत्री संजय जारोलिया ने नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र भेंट किये और लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु समाजबंधुओ को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में भगवती शर्मा, अनिल शर्मा, संजय बिरथरे, धर्मेंद्र दुबे, राहुल तिवारी, पंकज दुबे का उल्लेखनीय सहयोग रहा।