
इंदौर। शहर के प्रमुख आस्था केंद्र अन्नपूर्णा आश्रम पर चैत्र नवरात्रि महोत्सव में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के मार्गदर्शन में समुचित प्रबंध किए गए हैं। मंदिर के संचालक स्वामी जयेंद्रानंद गिरि एवं न्यासी मंडल के विनोद अग्रवाल, गोपाल दास मित्तल एवं श्याम सिंघल ने बताया कि नवरात्र में मंदिर परिसर आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा से सुसज्जित रहेगा मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ का अनुष्ठान आचार्य पंडित कल्याण दत्त शास्त्री के आचार्यत्व में होगा। मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए छाया, पंडाल, शीतल पेयजल के समुचित प्रबंध किए गए हैं। मंदिर न्यासी मंडल एवं मंदिर की संचालन समिति द्वारा नवरात्र में व्यापक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।