बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में 3 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव
नवनिर्मित श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा व फूल बंगला

इंदौर। बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में 3 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव सुंदरकांड, छप्पन भोग, भजन संध्या के साथ ही होगा 10,000 हजार लोगों का भंडारा इन्दौर । समाजवाद नगर स्थित श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर में 3 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों में सुंदरकांड, छप्पन भोग, भजन संध्या एवं विशाल भंडारा होगा। जिसमें 10,000 हजार से अधिक भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। श्री बड़े रणजीत हनुमान भक्त मंडल ने बताया कि 3 दिवसीय महोत्सव की शुरूआत गुरूवार 25 अप्रैल को सांय 7 बजे भव्य सुंदरकांड एवं छप्पन भोग से होगी। इसी दिन बड़े रणजीत का आकर्षक श्रृंगार भी किया जाएगा। शुक्रवार 26 अप्रैल को अखंड रामायण शाम 7 बजे से होगी एवं 27 अप्रैल शनिवार हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह दर्शन पूजन के साथ ही भक्तों द्वारा महाआरती की जाएगी। वहीं शाम 7 बजे से विशाल भंडारा होगा। जिसमें 10,000 हजार भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। भंडारे में भक्त मंडल के साथ ही महिलाएं व युवतियां भी अपने हाथों से महाप्रसादी आने वाले भक्तों को परोसेंगी। महोत्सव के तहत समाजवाद नगर में बने इस नवनिर्मित श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा व फूल बंगला भी सजेगा जो यहां आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।