वरला पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, इसलिए पी लिया कीटनाशक

सेंधवा।
शहर के किला परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में शनिवार देर शाम को बलवाड़ी निवासी एक युवक मयूर ने कीटनाशक दवाई पी ली। युवक के मुंह से झाग निकलता देख लोगों ने एसडीएम को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीएम तपस्या परिहार ने तुरंत सिविल अस्पताल और शहर थाना पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस के माध्यम से युवक को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है। एसडीएम तपस्या परिहार ने कहा कि सूचना मिली थी कि एक युवक ने कुछ किया है और कार्यालय के बाहर बैठा है। उसे अस्पताल भिजवाया है। युवक ने ऐसा क्यों किया है इसकी जांच करवाई जा रही है। नायब तहसीलदार को जांच के लिए मौके पर भेजा है।
मिली किटनाशक की थैली-
युवक मयूर का कहना है कि वरला थाने पर कोई शिकायत की गई थी। जिसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वरला थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान का कहना है कि बलवाड़ी में दो होटल संचालकों का आपस में कोई विवाद चल रहा है। युवक मयूर की शिकायत पर दूसरे पक्ष के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की गई।
शनिवार को दोनों को समझाइश के लिए थाने भी बुलाया गया था, लेकिन मयूर थाने पर नहीं पहुंचा। पुलिस ने मयूर पर अभी तक कोई भी गलत कार्रवाई नहीं की है। पुलिस को युवक के पास से एक कीटनाशक दवाई की थैली भी मिली है।
वीडियों में बताई वजह-
कीटनाशक दवाई पीने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसका पड़ोसी होटल संचालक राम सिंह पिता नर सिंह आए दिन विवाद करता है। वीडियो में पुलिस थाने में शिकायत करने की बात कही है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने और 181 पर शिकायत करने के बाद परेशान करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। युवक का षहर स्थित सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।
फोटो-
02- मयूर।