इंदौरधर्म-ज्योतिष

श्रीनागर चित्तौड़ा समाज के वयोवृद्ध समाजसेवी से.नि. प्राचार्य दामोदर गुप्ता का निधन

इंदौर । पत्रकार चंदू गुप्ता के पिताश्री, सेवानिवृत प्राचार्य एवं श्रीनागर चित्तौड़ा वैश्य महाजन समाज के वयोवृद्ध समाजसेवी दामोदर गुप्ता का आज सुबह 94 वर्ष की आयु में उनके पैतृक निवास ग्राम खुड़ैल में निधन हो गया। परिजनों ने उनकी इच्छानुसार एमवाय अस्पताल के नेत्र कोष को मरणोपरांत उनके नेत्र दान किए।
वे ग्राम खुड़ैल के पूर्व पंच निलेश गुप्ता, सी.ए. रितेश गुप्ता , डॉ. प्रियंका गुप्ता (ग्वालियर), मयंक गुप्ता (बेंगलुरु) एवं दीपाश्री गुप्ता ( डिप्टी कलेक्टर ) के दादाजी थे। उनकी ख्याति इंदौर-देवास जिले की अनेक शिक्षण संस्थानों में कड़े प्रशासक की रही। उन्होंने जीवन पर्यंत भारतीय परिवेश कुर्ता-पजामा ही पहना । वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार परिवार छोड़ गए हैं। वे देवास जिले के पटाड़ी ,रुपट्टा, डबल चौकी, करनावद, खातेगांव तथा इंदौर जिले के कंपेल , बेटमा, घाटा बिल्लोद, माचल सहित अनेक विद्यालयों में पदस्थ रहे। आज खुड़ैल स्थित निवास से निकली अंतिम यात्रा में सैकड़ो स्नेहीजन शामिल हुए । अंतिम संस्कार खुड़ैल मोक्षधाम पर हुआ। उठावना एवम शोक बैठक का आयोजन मंगलवार, 2 अप्रैल को दोपहर 3 से 5 बजे तक ग्राम खुड़ैल में खाती समाज धर्मशाला पर होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!