इंदौर

फाग गीतों पर जमकर उड़ा गुलाल, हर कोई रंगा श्याम रंग में

बाबा श्याम के दरबार में मची रे होली…

इंदौर। बालकृष्ण कॉलोनी (बालदा) युवा संगठन के वरुण पाल, पिंकू पाल और सचिन चौहान ने बताया कि संगठन द्वारा कॉलोनी में श्री श्याम कीर्तन के साथ फाग उत्सव मनाया गया।

फाग उत्सव में खाटू श्याम जी का दरबार सजाया गया था, श्री खाटू श्याम का काजू, मखाने, बादाम, इलायची, सूखे मेवों और फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया । बाबा श्याम की ज्योत भी प्रज्वलित की गई। श्री श्याम बाबा का श्रृंगार सचिन चौहान, माया चौहान, शुभम बरफा ने किया। इस अवसर पर श्री श्याम कीर्तन में भजन गायक प्रदीप परमार ने सुमधुर श्याम भजनों की प्रस्तुति दी। फाग गीतों पर उपस्थित कॉलोनी के रहवासी झूम उठे। बाबा श्याम के दरबार में मची से होली भजन पर जमकर गुलाल उड़ा, होलिया में उड़े रे गुलाल फाग गीत पर हर कोई गुलाल की मस्ती में डूबा नजर आ रहा था। कान्हा रे फागुन की रुत आई रे….आज ब्रज में होली रे  रसिया… होरी खेलत नंदलाल बिरज में…. जैसे फाग गीतों पर हर कोई श्याम रंग में रंगा नजर आ रहा था। कॉलोनी की मातृशक्ति फाग गीतों पर फूल और गुलाल उड़ा कर देर रात तक श्याम की भक्ति में रमी रही। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बाबा श्याम से सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। हरिमोहन हेडसाहब ने भी ब्रज भाषा में भजनों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर प्रकाश राठौर, विपिन पाल, सुमित परमार, ओमकला चौहान, इंदर भिलवारे, राकेश वर्मा, आकाश यादव, नरेंद्र सिसोदिया, कमलेश मौर्य, मनीष चौहान, मोहित चौहान, आयुष चौहान, महादेव पाल, लालचंद इमोलिया, निर्मल कदम, विजय विश्वकर्मा, कमल शिखरे, आकाश सुनहरे,  संतोष पाल, साहिल पाल सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी के रहवासी शामिल थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!