पूरे विधानसभा क्षेत्र में सिर चढ़कर बोल रही है भाजपा विधायक की लापरवाही – पटेल

सड़क पर बह रहा था गंदा पानी तो स्कूटर पर सवार हुए सत्यनारायण पटेल
इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल जब जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा की पूरी गली में गंदा सीवरेज का पानी बह रहा था । ऐसे में स्कूटर पर सवार होकर निकलकर उन्होंने जनसंपर्क किया ।
वार्ड 41 में श्री पटेल जनसंपर्क करते हुए पहुंचे तो प्रीति नगर के पहुंचे तो महिलाओं ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में बिजली, पानी और गंदगी की समस्या बड़ी विकराल रूप ले रही है । सड़कों पर ड्रेनेज का पानी भरा होने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
पटेल का पवन सिसोदिया और नितेश के नेतृत्व में मंच लगाकर स्वागत किया गया । पटेल जब जनसंपर्क करते हुए बंगाली चौराहा पहुंचे तो व्यापारी एसोसिएशन द्वारा उनका मंच लगाकर स्वागत किया गया । इस दौरान श्री पटेल के व्यापारियों से मिले और चर्चा की । कौशल्यपुरी कॉलोनी में श्री पटेल जन संपर्क करते हुए पहुंचे तो सड़क पर ड्रेनेज का पानी भरा हुआ था । इस दौरान उधर से आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही थी । लोगों ने पटेल को इस स्थिति को दिखाया पूरी सड़क पर गंदा सीवरेज का पानी बह रहा था । इन नागरिकों के द्वारा इस बारे में शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है । इस हालत को देखने के बाद पटेल ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में विधायक की लापरवाही के कारण बद से बदकर हालात बने हुए हैं ।
श्री पटेल के साथ आज जनसंपर्क में वार्ड 41 के राकेश जोशी, अंकित दुबे, राजू सोलंकी, वीरेंद्र यादव, जसपाल तोमर, महेंद्र सिंह, शंभू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।