इंदौरब्रेकिंग न्यूज़
इंदौर पुलिस ने एक एसयूवी से 56 लाख रुपये बरामद किए
पुलिस पैसों के ट्रांजैक्शन पर भी नजर रख रही है

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और होली के बीच इंदौर पुलिस ने एक एसयूवी से 56 लाख रुपये बरामद किए
ये नोट दो कार्टून और एक थैले में रखे हुए थे. इतने सारे नोट देखकर पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उसने एसयूवी भी जब्त कर ली है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी धार से इंदौर की ओर आ रहा था. पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग चुकी है. इसके बाद से हर जगह के साथ-साथ पुलिस पैसों के ट्रांजैक्शन पर भी नजर रख रही है.