इंदौर

राष्ट्रीय पशु अधिकार मार्च इंदौर में सफलतापूर्वक संपन्न

मार्च ‘आई लव इंदौर सेल्फी पॉइंट’ से शुरू होकर विजय नगर चौराहे तक गया और फिर पलासिया चौराहे पर समाप्त

राष्ट्रीय पशु अधिकार मार्च इंदौर में सफलतापूर्वक संपन्न

इंदौर, । – आज इंदौर एनिमल लिबरेशन के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक “राष्ट्रीय पशु अधिकार मार्च” का आयोजन किया गया। यह मार्च ‘आई लव इंदौर सेल्फी पॉइंट’ से शुरू होकर विजय नगर चौराहे तक गया और फिर पलासिया चौराहे पर समाप्त हुआ। इसमें 300 से अधिक कार्यकर्ताओं, पशु प्रेमियों और जागरूक नागरिकों ने हिस्सा लिया।

मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने शांतिपूर्ण तरीके से पशु क्रूरता के खिलाफ नारे लगाए और प्लांट-बेस्ड जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पशु अधिकारों को मजबूत करने और पशु शोषण रोकने के लिए ठोस कानूनी कदम उठाने की मांग की गई। इसके अलावा, कई प्रतिभागियों ने जागरूकता बढ़ाने के लिए उपवास भी रखा, जो मार्च के समापन पर समाप्त हुआ।

*सृजनात्मक गतिविधि ने बढ़ाई जागरूकता*

मार्च के प्रतिभागियों ने अपनी उंगलियों के निशानों से फार्म जानवरों की खूबसूरत तस्वीरें बनाईं, जो करुणा और सृजनात्मकता का प्रतीक थीं। यह गतिविधि पशुओं के प्रति मानवीय संवेदनशीलता को उजागर करने का एक अनोखा प्रयास था।

*इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल*

इंदौर एनिमल लिबरेशन की सदस्य दुर्गा बालानी ने कहा, “हमारा संगठन पशुओं पर हो रहे शोषण को रोकने और एक दयालु समाज बनाने के लिए समर्पित है। इस मार्च का उद्देश्य न केवल जागरूकता फैलाना था, बल्कि सरकार और जनता से ठोस कदम उठाने की अपील करना भी था।”

सदस्य अजय किराड़िया ने कहा, “मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे पशु क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाएं और अपने जीवन में करुणा को स्थान दें।”

सुरेश व्यास ने कहा, “यह मार्च न केवल जानवरों के अधिकारों की बात करता है, बल्कि हमारे नैतिक दायित्व की याद दिलाता है।”

*इंदौर एनिमल लिबरेशन के बारे में*

इंदौर एनिमल लिबरेशन एक स्थानीय संगठन है जो जानवरों के अधिकारों की रक्षा और वीगन जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। संगठन का उद्देश्य पशुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकना और कानूनी कदमों के माध्यम से उनका शोषण समाप्त करना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!