पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा के विजेताओं का सम्मान
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी के दो सहायक अभियंताओं श्री पृथ्वीराज चौधरी, श्री विशाल वर्मा ने जबलपुर में आयोजित 45वीं राष्ट्रीय स्तर की विद्युत मंडल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण और कास्य पदक जीते हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के मार्गदर्शन में दोनों ही विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजन के अतिथि मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशक वाणिज्य श्री पुनीत दुबे थे। दोनों ही अतिथियों ने कहा कि अभियंताओं का पॉवर लिफ्टिंग के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन कंपनी के लिए गौरव व साथी कार्मिकों के लिए प्रेरणास्पद है। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी श्री अनिल नेगी, श्री संजय मालवीय, श्री तरूण उपाध्याय, श्रीमती सुषमा गंगराड़े आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय हैं कि श्री चौधरी ने 66 किग्रा वर्ग में भाग लेकर 392 किग्रा और श्री वर्मा ने 93 किग्रा वर्ग में भाग लेकर कुल 507 किग्रा वजन उठाकर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का नाम रोशन किया हैं।