इंदौरधर्म-ज्योतिष

विद्याधाम पर महारूद्र महायज्ञ एवं रामकथा के आचार्य द्वय का हुआ सम्मान

भगवती को भोग भी समर्पित

इंदौर ।विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम आश्रम एवं मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ के शिष्यों द्वारा गत 10 से 19 फरवरी तक कन्नौद स्थित जोड़ नदी के दक्षिणेश्वर हनुमान धाम पर हनुमानजी की दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, ग्यारह कुंडीय महारूद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के दिव्य अनुष्ठान के आयोजक आचार्य पं. आदर्श गुरूजी एवं आचार्य ब्रह्मचारी पं. प्रशांत का शुक्रवार को श्री श्रीविद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, निरंजनी अखाड़े के संतों, आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक एवं अन्य वरिष्ठ संतों के सानिध्य में सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्याधाम परिवार की ओर से सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा, राजेन्द्र महाजन सहित न्यासी मंडल की ओर से भी आचार्यद्वय का सम्मान किया गया। पूज्य ‘भगवन’ द्वारा स्थापित परंपरा के अनुरूप इस अनुष्ठान में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। भगवती को भोग भी समर्पित किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!