उज्जैनधर्म-ज्योतिष

दशहरा मैदान पर ‘सबके राम” आयोजन में – रामलला मंदिर की भव्य

प्रतिकृति भी बनेगी,प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी

इंदौर । दशहरा मैदान पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 9 दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव, महायज्ञ एवं मेले का दिव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसका भूमि पूजन रविवार, 17 मार्च को सुबह 10 बजे विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में होगा। अयोध्या में बने भव्य एवं नए रामलला के मंदिर का दिव्य मॉडल भी इस महोत्सव में आम नागरिकों के दर्शनार्थ प्रदर्शित किया जाएगा। मेले में श्रीराम जन्मोत्सव महायज्ञ भी होगा, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों युगल सनातन धर्म की एकता और सुदृढ़ता के लिए आहुतियां समर्पित करेंगे।
सबके राम लोक कल्याण समिति के महेंद्र चौहान एवं सचिव प्रवीणा अग्निहोत्री ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दिव्य महोत्सव का मुख्य प्रयोजन यही है कि जिस तरह हम 10 दिवसीय गणेशोत्सव और 9 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव मनाते हैं, उसी तरह घर-घर में पूरे उल्लास के साथ प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव भी मनाया जाए। दशहरा मैदान पर इस महोत्सव एवं मेले की व्यापक तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार मेले में सामाजिक सरोकार भी जोड़े गए हैं, जिनके तहत प्रतिदिन सुबह योग, रक्त परीक्षण, एक्यूप्रेशर एवं एक्यूपंक्चर से दर्द निवारण तथा आंखों की निःशुल्क जांच जैसे आम लोगों के लिए किए जाने वाले सेवा प्रकल्प भी जोड़े गए हैं। एक्यूप्रेशर और आंखों की जांच का काम दोपहर 1 से 2 बजे तक तथा योग एवं रक्त परीक्षण के प्रकल्प सुबह 6 से 8 के बीच आयोजित होंगे। रविवार को सुबह भूमि पूजन के तुरंत बाद यहां मंदिर के मॉडल की संरचना, महायज्ञ एवं प्रतिदिन संध्या को रंगारंग गीत- संगीत, नृत्य के साथ सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आम नागरिकों को जोड़ने के लिए वार्ड स्तर पर घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रण दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति की नियमित बैठके ‘सबके राम’ कार्यालय, लोक कल्याण समिति के महू नाका चौराहा स्थित नगर निगम मार्केट पर सुबह 11 से सायं 5 बजे तक हो रही है। बड़ी संख्या में शहर के पार्षद एवं जनप्रतिनिधि नियमित भाग लेकर महोत्सव की सफलता के लिए जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!