सेंधवा। इंस्टाग्राम पर बाय बाय सेंधवा लिखकर चले गया 16 वर्षीय बालक कहां मिला देखे, कैसे मिली उसकी लोकेशन देखे

सेंधवा। शहर निवासी 16 वर्षीय बालक ने खुद की इंस्टाग्राम आईडी पर बाय बाय सेंधवा लिखा और सेंधवा से चले गया। परिजनों ने केस दर्ज कराया और पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे तलाश का परिजनों के सुपुर्द किया। शहर थाना पुलिस ने शहर से गायब हुए 16 साल के नाबालिग को 200 किमी दूर खंडवा रेलवे स्टेशन से ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस ने बताया कि शहर निवासी 16 वर्षीय नाबालिग सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट डालकर घर पर बिना बताएं कहीं चला गया।
परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने 16 नवंबर को शहर थाने कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके नाबालिग बेटे को बहला फुसलाकर ले गया। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की।
सोमवार को शहर थाना टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि नाबालिग बालक के परिजनों से चर्चा करने पर परिजनों से जानकारी मिली कि उनका बालक सुबह घर से निकला। उसके बाद उसने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर ष्बाय बाय सेंधवाष् लिखकर एक इमोशनल पोस्ट डालना बताया।
टीआई ने बताया कि घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर तकनीकी साक्ष्य जुटाए। नाबालिग की इंस्टाग्राम आईडी पर पुलिस ने लगातार नजर बनाई रखी। नाबालिग ने एक वीडियो रेलवे स्टेशन का शेयर किया।
बालक की आखिरी लोकेशन खरगोन में होने से बालक के खंडवा में होने की संभावना पर पुलिस टीम खंडवा रवाना की गई। यहां रेलवे स्टेशन पर 16 साल का नाबालिग मिला। जिसे पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया गया।