इंदौरचिकित्सा

पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया, नि:शुल्क दंत चिकित्सा एवं परीक्षण शिविर का आयोजन।

पुलिसकर्मियों व परिवारजनों को दंत एवं मुख रोगों के विभिन्न लक्षणों एवं उनके उचित समय पर उपचार की जानकारी के साथ ही, दिया उचित परामर्श।

इन्दौर-। पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस के साथ ही उनके परिजनों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा निरंतर रूप से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है।

पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को विभिन्न प्रकार के दंत रोगों की जांच एवं मुंह की विभिन्न बीमारी के संबंध में भी जागरूकता हेतु, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर श्री जगदीश डावर के मार्गदर्शन में, आज दिनांक 15.03.24 को डीआरपी लाइन इंदौर पर, शिवाय डेंटल क्लिनिक एवं इंप्लांट सेंटर इंदौर के सहयोग से पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों के लिए दांत के रोगों एवं मुख की विभिन्न बीमारियों की जांच तथा उनके लक्षणों और बचाव के तरीकों के लिए दो दिवसीय नि:शुल्क दंत चिकित्सा एवं परीक्षण का आयोजन किया गया। दिनांक 15 व 16 मार्च 2024 को 10.00 बजे से 05.00 बजे तक डीआरपी लाइन इंदौर में चलेगा।

परीक्षण शिविर में शिवाय डेंटल क्लिनिक एंड इंप्लांट सेंटर की डॉ. रश्मि राठौर सोलंकी व उनकी टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों की दांतो व मुख की जांच व परीक्षण किया गया और जिन्हें कोई बीमारियां है उन्हें उसका उचित ईलाज के साथ ही परामर्श भी दिया गया।

इस दौरान डेंटिस्ट डॉ. रश्मि राठौर सोलंकी द्वारा परामर्श के साथ ही अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा नई तकनीकों से मरीजों की निशुल्क जांच व इलाज किया। उन्होनें बताया कि वर्तमान समय में आधुनिक जीवन शैली के चलते व्यक्ति की दिनचर्या मे काफी परिवर्तन हुआ है साथ ही फास्ट फूड आदि के कारण व्यक्ति का खान पान मे भी काफी बदलाव हुआ है और तंबाकू, बीड़ी सिगरेट आदि व्यसन के कारण भी दांतों की बीमारी बढ़ी है। साथ ही वर्तमान की व्यस्त और भागदौड़ वाली जिंदगी में व्यक्ति अपने ओरल हैल्थ पर ध्यान नही दे पाता है, जिस कारण सभी मेे दिन प्रतिदिन दांतों व मुँह के विभिन्न रोगों से सम्बन्धित समस्या बढती जा रही है। इसके लिए हमें समय-समय पर चेकअप कराना और इलाज कराना आवश्यक है तथा हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम हमारे दांतों को अच्छा रख सकते हैं।

शिविर व कार्यशाला में रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार पाटिल और उनकी टीम की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों एवं परिवारजनों ने शिवाय डेंटल क्लिनिक एंड इंप्लांट सेंटर की टीम से अपना परीक्षण करवाया तथा उनके द्वारा बताई गई महत्वपूर्ण जानकारियों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!