बड़वाह। धामनोद में हुई घटना का ब्राह्मण समाज ने किया विरोध….

कपिल वर्मा बड़वाह। धामनोद में 19 अगस्त को बाह्मण पिता-पुत्र ने मंडलेश्वर से कसरावद को जोड़ने वाले ब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छलांग लगाने के पहले पिता-पुत्र ने सुसाईड नोट भी छोड़ा था। जिसमे उन्होंने मेहगांव के पाटीदार परिवार व धामनोद पुलिस ने मिलकर झूठे आरोप में फसाने के साथ प्रताड़ित करने पर आत्महत्या के लिए मजबूर होना बताया था। इस घटना से पुरे ब्राह्मण समाज में आक्रोश है। जिसे लेकर कुछ दिन पहले धामनोद में भी ब्राह्मण समाज ने विरोध प्रदर्शन किया था। जिस पर पाटीदार परिवार के सात सदस्यों पर प्रकरण तो दर्ज कर लिया है। लेकिन दोषी पुलिस अधिकारियो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है। इस विरोध का ज्वार अब बड़वाह में भी उठने लगा है। गुरुवार दोपहर में सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्य सहित विप्रजन नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने गृहमंत्री के नाम एसडीएम प्रताप कुमार अगास्या को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए पाटीदार परिवार के सदस्यों व धामनोद थाने के दोषी पुलिस अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

इस दौरान समाज के सदस्यों द्वारा एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर एसडीओपी अर्चना रावत को भी ज्ञापन सौंपा है। साथ ही मांग की है की पीड़ित गरीब व निर्धन ब्राह्मण परिवार के हित में एक करोड रूपये की आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही आरोपियों के विरूद्ध बुलडोजर की कार्यवाही भी करें। ज्ञापन का वाचन सर्व ब्राह्मण महासभा सचिव दिलीप शर्मा व रविन्द्र दुबे ने किया। इस दौरान महासभा अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, महिला मंडल अध्यक्ष किरण जोशी, युवा वाहिनी अध्यक्ष पियूष शर्मा सहित समाज के महिला, पुरुष व युवाजन उपस्थित रहे।