इंदौर: सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म के माध्यम से बड़े पर्दे पर योद्धा बनकर लौट रहे हैं। वे एक सोल्जर के किरदार में एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ते हुए और प्लेन मैं मौजूद पैसेंजर को बचाते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में, फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में सिद्धार्थ मल्होत्रा अहिल्या नगरी, इंदौर पहुँचे और रेडिसन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से रूबरू हुए व उनके सवालों एक जवाब दिए। इसके बाद मल्होत्रा को छप्पन के स्वादिष्ट वयंजनों के चटखारे लेते हुए कैप्चर किया गया। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे।
योद्धा की थिएट्रिकल रिलीज़ से पहले, निर्माताओं ने रेनेसा कॉलेज में प्रतिलिपि कॉमिक्स के सहयोग से ‘एडवेंचर्स ऑफ योद्धा: द केस ऑफ द मिसिंग शिप’ के लॉन्च के साथ योद्धा यूनिवर्स का अनावरण किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म योद्धा की हाई-ऑक्टेन दुनिया, मेंटर डिसिप्लिन एंटरटेनमेंट के सहयोग से अमेज़ॅन प्राइम और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत की गई है।
इंदौर शहर की तारीफ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, “इसमें को दो मत नहीं है कि इंदौर देश के सबसे जिंदादिल शहरों में से एक है। इस शहर और यहाँ के लोगों में एक अलग ही अपनापन है। यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों के चर्चे दूर-दूर तक हैं। ऐसे में, छप्पन आकर एक से बढ़कर एक व्यंजन का स्वाद चखने का मौका मिलना सोने पर सुहागे की तरह है।”
फिल्म के एक्शन सीन्स के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “इसके लिए साउथ अफ्रीका से एक टीम आई थी। हमने उनके साथ बहुत-सी वर्कशॉप्स कीं। हमने प्लेन के बाथरूम में दो लोगों के बीच के एक्शन को शूट किया। रियल टाइम, सॉन्ग टाइम एक्शन कवर किया, मैंने अपना वजन भी बहुत कम किया और मैं कह सकता हूँ कि मैंने अपने पिछले 10-12 साल के करियर में ऐसा एक्शन नहीं दिया है।”
गौरतलब है कि योद्धा एक सैनिक की कहानी है, जो अपने देश के लिए लड़ता है। एक एक्शन थ्रिलर की तरह, योद्धा एक आतंकवादी द्वारा विमान के अपहरण के बाद यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रहे सैनिकों की कहानी को प्रदर्शित करता है। योद्धा का निर्देशन सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने किया है और यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना अभिनीत एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा 15 मार्च को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।