खरगोन

खरगोन पुलिस द्वारा मोटर साइकल चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में पाई सफलता

सत्याग्रह लाइव, खरगोन:- पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य मे थाना बलकवाड़ा चौकी खलटाका व्दारा मोटर साइकिल चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

चौकी खलटाका स्थित निमरानी गाँव मे बाजार वाले दिन एवं निमरानी क्षेत्र से लगातार मोटरसाईकिल चोरी की सुचनाएँ प्राप्त हो रही थी जिसपर से पुलिस टीम के द्वारा मोटर साइकल चोरी पर रोक लगाने व मोटर साइकल चोरी करने वालों की जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिरो को सक्रिय कर मोटर साइकल चोरी के बारे मे सूचना देने हेतु लगाया गया था । दिनांक 10.06.2024 मुखबिर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, 01 संदिग्ध व्यक्ति सीडी डीलक्स मोटरसाईकिल से बालाजी मंदिर के पास ग्राम खलबुजुर्ग में घुम रहा है व उसकी गतिविधिया संदिग्ध लग रही है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुई पुलिस टीम को  रवाना किया गया, जिसपर पुलिस टीम के द्वारा  बालाजी मंदिर के पास ग्राम खलबुजुर्ग मे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विजय बताया । विजय के पास मिली मोटर साइकल क्रमांक MP10MA7435 के कागजात का पूछने पर उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया । मोटरसाईकिल क्रमांक MP10MA7435 थाना बलकवाड़ा के रिकार्ड मे चेक करने पर मोटर साइकल निमरानी बाजार क्षेत्र से चोरी होना पाया गया जिसपर पूर्व से अपराध क्रमांक 67/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था । विजय से मोटर साइकल चोरी के बारे मे पूछने पर उसने उक्त मोटर साइकल चोरी करना स्वीकार किया गया ।

पुलिस टीम के द्वारा विजय से अन्य मोटरसाइकल चोरी के मामले मे पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथीयो अलताफ निवासी सुराणा थाना अंजड जिला बडवानी, गणेश निवासी सुराणा थाना अंजड जिला बडवानी, आशिष निवासी खलघाट थाना धामनोद जिला धार के साथ मिलकर निमरानी क्षेत्र से मोटर साइकिले चोरी करना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम को अन्य साथियों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा मोटर साइकिले चोरी की घटना मे शामिल अलताफ, गणेश एवं आशिष को पकड़ा गया व उनकी निशानदेही पर 02 अन्य मोटरसाइकल MP46MU1160 व MP10MX6728 को भी जप्त किया गया, जिन। पर पूर्व से अपराध क्रमांक 12/24 धारा 379 भादवि व अपराध क्रमांक 293/24 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था । इस कार्यवाही मे निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर , उनि रितेश तायड़े , सउनि अशोक नैयर, प्रआर 711 राजेन्द्र कुशवाह,आर. 544 अनिल कुशवाह, आर. 798 नीरज यादव , आर. 460 राकेश चौहान , आर. 813 नरेन्द्र जाट का विशेष योगदान रहा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!