
विधानसभा क्रमांक 4,5 एवं राऊ की लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
इंदौर । देश में सुशासन के निर्माण हेतु होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज विधानसभा क्रमांक 4, 5 और राऊ कि संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई बैठक में विधानसभा में निवासरत राष्ट्रीय, प्रदेश एवं नगर पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष सभी मोर्चों के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री ,वार्ड प्रभारी ,वार्ड संयोजक एवं सहसंयोजक सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी श्री सुमेर सिंह सोलंकी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमें रिकॉर्ड मतों से विजय प्राप्त करनी है इंदौर सफाई में तो नंबर वन है हमें पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा मतो से जीतने वाली लोकसभा सीट इंदौर को बनाना है ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि जिन बूथों पर हमें पराजय प्राप्त हुई है उन बूथों पर रणनीति बनाकर फोकस करना है और बूथ को विजय दिलाना है साथ ही जिन बूथों पर कम मार्जिन से जीते हैं उन पर वोट प्रतिशत बढ़ाना है हर बूथ पर 370 वोट या 10% वोट बढ़ाने के साथ 70% वोट प्रत्येक बूथ से अर्जित करना है ।
इस अवसर पर लोकसभा संयोजक श्री रवि रावलिया ने कहा कि यह महत्वपूर्ण बैठक है इसके पश्चात प्रत्येक मंडल में एक बैठक मंडल पदाधिकारी की होगी उसके पश्चात बूथ त्रिदेवों, शक्ति केंद्र के पंच परमेश्वरों एवं सभी मोर्चों की पृथक पृथक बैठकें मंडल स्तर पर होना है।
भा.ज.पा के वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण मुरारी मोघे,विधायक श्री महेंद्र हार्डिया,श्री मधु वर्मा, लोकसभा प्रभारी श्री सुमेर सिंह सोलंकी, लोकसभा संयोजक श्री रवि रावलिया, सह संयोजक श्री गोपाल गोयल , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती ,ग्रामीण अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा ,श्री गोविंद मालू ,श्री सूरज केरो गोपिकृष्ण नेमा, श्री अभिषेक बबलू शर्मा , श्री घनश्याम नारोलियआ और समस्त पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता उपस्थित रहे।