इंदौरविविध

डाक महिला संगठन द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया ।

एक सशक्त देश, समाज एवं विभाग के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया

इंदौर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डाक महिला संगठन द्वारा देवी अहिल्या सभागृह , मनोरमागंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र द्वारा की गई व कार्यक्रम में अतिथि श्रीमती शशि सिंह, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, डा. अम्बेडकरनगर , श्रीमती मेघा अग्रवाल, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश डा. अम्बेडकरनगर एवं श्रीमती रचना जौहरी, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर वीएके प्रोडक्शन विशेष रूप से आमंत्रित थे ।

महिलाओं की प्रगति, उपलब्धियों एवं उनके योगदान का सम्मान करने एवं समानता का अवसर प्रशस्त करने के लिये आयोजित कार्यक्रम में आज अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में श्रीमती प्रीती अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी महिलाओं को अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने एवं एक सशक्त देश, समाज एवं विभाग के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में डाक महिला संगठन, इन्दौर की सदस्याओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया भी दी गई ।

कार्यक्रम में इंदौर परिक्षेत्र की डाक महिला संगठन के सभी सदस्य व अधिकारीगण तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!